खास खबर🔥🔥🔥

करें योग रहें निरोग के साथ माननीय मंत्री जी का योग शिविर आयोजित ।

श्री रूपनारायण सिंहा जी माननीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग के निदेशन में छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा योग को वनांचल ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचाने के उद्देश्य से दस दिवसीय जिला स्तरीय योग प्रशिक्षण शिविर दिनांक १६/९/२०२५ से २५/९/२०२५ का समापन कार्यक्रम डाइट जिला बीजापुर में आयोजित किया गया।

 

25/9/2025

दस दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर में बीजापुर जिले के लगभग 120 योग साधको ने सहभागिता प्रदान किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रशिक्षणार्थीयों द्वारा डॉ ज्योति साहू वरिष्ठ योग विशेषज्ञ द्रारा तैयार कराये गए योग नित्य की प्रस्तुति की गई जिसे सभी अतिथियो ने बहुत अधिक सराहा, दूरस्थ वन्नाचल क्षेत्र के योग साधको की प्रतिभा की सभी ने बहुत अधिक प्रशंसा की ।

अतिथिगणों ने अपने उद्बोधन में इस प्रशिक्षण शिविर की प्रशंसा की योग आयोग के कार्यो की सराहना करते हुवे आपने आगामी आयोजनों की सफलता के लिए शुभकामनाएँ प्रदान की ।

समापन अवसर पर सभी १२० प्रशिक्षणार्थियों को मुख्य अथितियों के हाथों से प्रमाणपत्र एवम योग किट देकर सम्मानित किया गया ।

इस समापन अवसर पर , रामनाथ जी मान राज्यपाल जी के जनजातीय सलाहकार ,डॉ बी आर पुजारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री कमलेश पटेल, आयुष विभाग के श्री राकेश ठाकुर, डॉ ज्योति साहू योग ज्योति ,श्री रविकांत कुंभकार परिवीक्षा अधिकारी, शुश्री जयश्री साहू, श्री भूपति नक्का सहित संघ एवं संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी गण गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed