समाज पदाधिकारी ने शासन प्रशासन एवं मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया 🔥
संभागीय माहरा समाज भवन उद्घाटन/लोकार्पण के बाद पहली बार इस भवन में पहली संभागीय बैठक किया गया जिसमे संभागीय एवं जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
🔥आकाश कश्यप ने कहा समाज के बैठक करने करने के लिए पहले निश्चित जगह नहीं था समाज को बहुत परेशानी होती थी अब सामाजिक भवन होने से समाज के विकास में बहुत मदद मिलेगी माननीय मुख्यमंत्री जी एवं शासन प्रशासन को बहुत बहुत धन्यवाद दिया ।
बैठक में उपस्थित थे संभागीय अध्यक्ष राजू बघेल
विनय सोना, बिचेम पोदी ‘संतोष, प्रकाश नागेश, फूल सिंग बघेल, भरत चालकी, भुवने, मंगलू राम,राजू मेहरा , राजेन्द्र बघेल,कन्या सोना, आकाश कश्यप , अमल बैस, डीकेश, गणेश नागवंशी, गोपाल नाग, ।एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ।