Skip to content
बिग ब्रेकिंग🔥🔥

एक वर्ष में ही संग्रीगेशन भवन का हुआ बंटाधार ।
.
ग्राम पंचायत मुसालुर गॉव तुरनार में सुखा कचरा गीला कचरा अलग कर सेग्रीगेशन कार्य के लिए बने आधे अधुरे भवन की दुर्दशा ।

ग्रमिणों ने कहा हमें मालूम ही नहीं सचिव और सरपंच ने इस गुड़वक्ता हीन भवन का निर्माण अधुरा क्यों छोड़ा ।

गाँव वालों ने कहा यह हमारे पूर्व सचिव त्रिपति कुड़ीयम का खेल है। जिसने गुड़वकता हीन कार्य किया ।
भवन में बाहर से रंग पेंट कीया गया है। अंदर कार्य अधुरा है। नाही फ्लोरिंग किया गया ना ही टाइल्स लगाया गया है ।
वहीं सचिव सरपंच अधुरे भवन निर्माण की जानकारी देने से बचने हेतु फोन तक उठाने में तकलीफ होती है .
DNC NEWS BIJAPUR
ब्यूरो चीफ- सिरोज विश्वकर्मा