*🔳 माओवादियों की कायराना करतूत, मारूडबाका सोसायटी संचालक नागा भण्डारी पिता उर्रा भण्डारी की कुल्हाड़ी से मारकरी की हत्या l*
*🔳 नागा भण्डारी सामाजिक कार्यक्रम मे शामिल होने लिंगापुर गये हुए थे, जहां देर रात करीबन 11.30 बजे अज्ञात माओवादियों के द्वारा कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करने की सूचना थाना मे प्राप्त हुई है ।*
*🔳 सूचना पर थाना उसूर से पुलिस पार्टी मौके के लिए रवाना की गई है । पुलिस बल के घटनास्थल पहुंचने उपरांत विस्तृत जानकारी से अवगत कराया जायेगा ।*