तेन्दूपत्ता संग्रहण वर्ष 2025 में जिला वनोपज सहकरी यूनियन मर्यादित बीजापुर 121600 मानक बोरा का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। शासन के नीति अनुसार इस वर्ष विभागीय संग्रहण किया जाना है विगत वर्षो में जिला यूनियन बीजापुर के संचालित समिति के फड़ों मई के प्रथम सप्ताह से तेन्दूपत्ता प्रारंभ होता था, परंतु इस वर्ष मई के प्रथम सप्ताह में आंधी, तूफान व भारी बारिश होने के कारण तेन्दूपत्ता तोड़ाई कार्य समय पर प्रारंभ नही हो पाई जिसके संबंध में दिनांक 08.05.2025 को श्री आर.सी. दुग्गा मुख्य वनसंरक्षक एवं पदेन
मुख्य महाप्रबंधक जगदलपुर वृत्त जगदलपुर व श्री माणिवासगन एस कार्यकारी संचालक छ.ग. राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित रायपुर के द्वारा अयोजित बैठक में प्रबंधकों/फड़ अभिरक्षकों, जोनल अधिकारियों एवं ग्राम से आये सरपंच/जनप्रतिनिधियों को तेन्दूपत्ता ताड़ाई से होने वाली लाभ जैसे राजमोहिनी देवी सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना, संघ संचालित सामूहिक बीमा योजना तथा तेन्दूपत्ता मुखिया परिवार के बच्चों को छात्रवृत्ति योजना के संबंध आवश्यक जानकारी दी गई एवं तेन्दूपत्ता तत्काल तोड़ाई कार्य तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये है निर्देशों का पालन करते हुये आज दिनांक 09.05.2025 को समिति बरदेला के तेन्दूपत्ता संग्राहकों के द्वारा तेन्दूपत्ता तोड़ाई प्रारंभ किया गया है। सभी तेन्दूपत्ता संग्राहकों से आग्रह है कि तेन्दूपत्ता फड़ खुले हुये है तेन्दूपत्ता तोड़ाई कार्य कर संबंधित फड़ में देवें।