विश्वकर्मा समाज का वर एवं वधु को लेकर आवश्यक वर्चुवल मिटींग हुआ संपन्न ।
11 मई को प्रदेश कार्यकारिणी एवं प्रमुख शहर के प्रमुख सामाजिक बंधुओ की ऑनलाइन मीटिंग संपन्न हुई जिसका मुख्य बिंदु युवक युवती परिचय सम्मेलन के सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु आवश्यक चर्चा हुई । आप सभी को विदित हो 30 मई तक बायोडाटा प्राप्त किया जाना है और यह कार्य सबको मिलकर करना है आपके परिवार में आपके नाते रिश्तेदारों में विवाह योग्य युवक/युवती है उनकी जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप में जो लिंक दिया जा रहा है उसमें वह जानकारी अवश्य भरे नहीं भर सकते हैं तो जो पदाधिकारी है उन्हे निर्धारित फॉर्मेट जो ग्रुप में पोस्ट किया गया है उसमें जानकारी दे ।
हम सभी का उद्देश्य ऐसे माता-पिता जो अपने बच्चों के शादी हेतु वर वधु की तलाश में है उनकी सहायता करना है । आप सभी सदस्य से आग्रह है इस मैसेज को अधिक से अधिक परिवार तक पहुंचने का कष्ट करें और निर्धारित लिंक में जानकारी संबंधित परिवार से भरवाने का कष्ट करें । आज की इस ऑनलाइन मीटिंग में समाज की संरक्षक एवं लोह शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा संस्थापक श्री अंबिका प्रसाद विश्वकर्मा उपस्थित रहे
अधिक जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं
जगदलपुर
श्रीमती मीना विश्वकर्मा।
श्रीमती कंचन विश्वकर्म।।
श्री अजय शर्मा
पंडित श्री आनंद शर्मा
रायपुर
श्रीमती शारदा पांचाल।
श्रीमती सुनीता ओझा
श्री रमेश शर्मा
श्री पी आर विश्वकर्मा
विजेंद्र विश्वकर्मा।
भिलाई
श्रीमती डॉक्टर सुचित्रा शर्मा
श्रीमती विमला शर्मा
श्री राकेश शर्मा
श्री सुभाष पांचाल
श्री सुरेंद्र शर्मा
बिलासपुर
श्रीमती मीना विश्वकर्मा
श्रीमती कल्याणी विश्वकर्मा
श्रीमती सुनीता विश्वकर्मा
श्री आर0पी0 विश्वकर्मा
श्री संतोष विश्वकर्मा
कोरबा
श्री के एल विश्वकर्मा।
श्री बलराम विश्वकर्मा
श्री तुलसी विश्वकर्मा
रायगढ़
श्री राकेश विश्वकर्मा
श्री राम बली विश्वकर्मा।
श्री अनिल विश्वकर्मा
श्री संजय शर्मा
श्री सुरेश विश्वकर्मा
श्री धर्मदेव शर्मा
श्री सुशील विश्वकर्मा
अंबिकापुर
श्री राजेश विश्वकर्मा
श्री एस एन वर्मा।
श्री नवल किशोर शर्मा
श्री शेषनाथ विश्वकर्मा
सूरज पुर
श्री हरिलाल शर्मा
बीजापुर
श्री सिरोज विश्वकर्मा
सुकमा
श्रीबलराम शर्मा
कोंडागांव
श्री एस पी विश्वकर्मा
सभी प्रमुख स्थानों पर हमारे प्रतिनिधि है फिर भी यदि किसी स्थान पर हमारे प्रतिनिधि है उनका नाम छूट गया हो तो हमारे अध्यक्ष महामंत्री संगठन मंत्री का मोबाइल नंबर है उनसे संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं ।