ब्रेकिंग न्यूज🔥🔥
🟫 *जिला बीजापुर*
🟫 *दिनांक 24/04/2025*
🟫 *Update: 1800 HRS*
🔶 माओवादियों के खिलाफ निर्णयक अभियान l
🔶मुठभेड़ में अनेक माओवादियों के मारे जाने एवं घायल होने की प्रबल संभावना है ।
🔶DRG /CoBRA /STF /Bastar Fighters/CRPF की संयुक्त टीम की करवाई l
🔶 DKSZC/TSC/PLGA Batallion No 01 माओवादियों के खिलाफ आर पार का अभियान जारी l
🔶 मुठभेड़ स्थल में भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक एवं माओवादी सामग्री बरामद किया गया।
⚫ जिला बीजापुर के दक्षिण पश्चिम सीमावर्ती क्षेत्रान्तर्गत अंतरराज्यीय सीमा जंगल में माओवादियों के उपस्थिति की आसूचना पर DRG /STF/CoBRA /Bastar Fighters/CRPF की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली है ।
⚫ माओवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में के 03 वर्दीधारी महिला माओवादियों के शव हथियार समेत बरामद हुए है ।
⚫प्रारंभिक पहचान इंगित करता है कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सली PLGA बटालियन No 01 की है l
⚫ मुठभेड़ स्थल से मिले निशान से और भी माओवादियों के मारे जाने एवं घायल होने की प्रबल संभावना है ।
⚫ मुठभेड़ स्थल की सर्चिंग के दौरान भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक एवं माओवादी सामग्री बरामद किया गया।
⚫ मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है l
⚫ मुठभेड़ & सर्च अभियान लगातार जारी है।
⚫ विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जावेगी ।
