ब्रेकिंग न्यूज

एक तरफ भारी गर्मी का दंश तो दूसरी तरफ भारी आधी तुफान का कहर ।

बीजापुर जिले का एक गाँव संतोषपुर ।

 

रात्रि में आए आधी तुफान ने ढाया ऐैसा कहर की बड़े बड़े वृक्ष हुए धराशायी ।

कहाँ गया प्राकृतिक आपदा प्रबंधन

गाँव में बने सीट के मकान भी नहीं बचे । सभी के सीट हवा में उड़ते नजर आए ।

 ।

ग्रामिण अपने अपने घरों से भाग दूसरे पक्के मकान में शरण लिए ।

प्रशासन की टीम जब गाँव में पहुंची जहाँ पटवारी सचिव सरपंच सर्वे करने पहुँचे ।

गामिणों ने बताया सर्वे करने वाली टीम ने कहा जिसका दो सीट उड़ा है उसे कोई मुवावजा राशी नहीं मिलता है। उसका कोई केश नहीं बनेगा ऐसा ग्रमिणों ने बताया ।

गामिणों ने बताया हमारा सीट तो उड़ा ही साथ-साथ जो हमारा धान खाने के लिए रखा था । खेत में बोने के लिए

हमने जो बीज रखा था ।वह सब भींग कर खराब हो गया ।

कुल नौ घरों का सीट उड़ा है। परंतु केवल दो घरों को ही सर्वे कर केश बनाया गया है ।

दो सीट उड़ने के बाद हमारा धान नुकसान हुआ महुऑ भीग गया अनाज में पानी घुस गया हमको कौन देगा ।

DNC NEWS BIJAPUR 

ब्यूरो चीफ- सिरोज विश्वकर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed