दिव्यांग सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम: दो दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राईसायकल प्रदान
बीजापुर, 23 अप्रैल 2025 । कलेक्टर के निर्देश एवं मार्गदर्शन में दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण की दिशा में बीजापुर जिले में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। आज दिनांक 23 अप्रैल 2025 को दो अस्थिबाधित दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राईसायकल का वितरण किया गया। यह ट्राईसायकल उन दिव्यांगजनों को प्रदान की गई जो आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से 80 प्रतिशत दिव्यांगता की श्रेणी में आ गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहला हितग्राही श्री गुडडू लेकाम, पिता स्वर्गीय श्री बुधराम लेकाम, ग्राम कच्चीलवार, ग्राम पंचायत कैका, जिला बीजापुर के निवासी हैं। वे तेलंगाना के धरमारम क्षेत्र में मिर्ची तोड़ने गए थे और वापसी के दौरान कोरचोली के जंगल में आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर दाहिना पैर गंवा बैठे।
दूसरे हितग्राही श्री माड़वी नंदा, पिता श्री भीमा माड़वी, ग्राम चुटवाही, ग्राम पंचायत तर्रेम, विकासखंड उसूर, जिला बीजापुर के निवासी हैं। वे आधार कार्ड बनवाने तर्रेम गए थे और वापसी के दौरान जंगल में बाथरूम के लिए रुकने पर हुए ब्लास्ट में दाहिना पैर गंवा बैठे।
ट्राईसायकल प्राप्त करने पर दोनों हितग्राहियों ने शासन-प्रशासन का आभार व्यक्त किया और कहा कि अब उन्हें आवागमन में सुविधा मिलेगी जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
यह वितरण कार्यक्रम जिला पंचायत सदस्य श्री मैथियास कुजूर, उप संचालक समाज कल्याण श्री कमलेश कुमार पटेल तथा अन्य कार्यालयीन कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।