*🟪केरिपु बल कैम्प गंगालूर 195 बटालियन सी कंपनी में पदस्थ आरक्षक सुजॉय पाल की विद्युत करेंट लगने से हुई मौत।*
*🟪दिनांक 21/04/2025 को कैम्प में पदस्थ आरक्षक को शाम 06ः15 बजे विद्युत करेंट लगने से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगालूर भर्ती किया गया था।*
*🟪सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगालूर में डॉक्टर द्वारा उपचार के दौरान आरक्षक को मृत घोषित किया गया।*
*🟪 सूचना पर थाना गंगालूर में मर्ग इंटिमेशन कायम कर शव का पीएम कराया गया है।*
*🟪आवश्यक वैधानिक कार्यवाही उपरान्त आरक्षक के शव को गृहग्राम Bagdah, District North 24 Pargana State West Bengal के लिए रवाना किया गया है।*
*🟪प्रकरण में अग्रिम जांच थाना गंगालूर द्वारा की जा रही है*