🔥भक्तिमय समाचार🔥

बीजापुर में हनुमान जन्मोत्सव का रहा धुम ।

 

बीजापुर में हनुमान जन्मोत्सव को लेकर एक दिन पूर्व से ही जगह जगह मंदिरो में अखंड मानस एवं भजन कीर्तन का हुआ आयोजन ।

 

बीजापुर के पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में स्थित हनुमान मंदिर में भक्तों का लगा रहा ताता ।

मंदिर के मुख्य पुजारी सुशील मिश्रा के देखरेख में अखंड मानस का हुआ आयोजन

अखंड मानस कीर्तन में भाग लेने वाली मंडली ने संगीतमय मानस गान कर पूरे वातावरण को भक्तिमय में कर दिया ।

हवन कीर्तन के पश्चात भंडारे का हुआ आयोजन जहां भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया ।

जन्मोत्सव को लेकर चार मंडलियों ने लिया भाग

जिसमें दो महिला मानस मंडली एवं दो पुरुष मानस मंडलीके द्वारा अखंड मानस गान कां किया गया पाठ ।

शुक्रवार सुबह 8:00 बजे मानस प्रारंभ होकर शनिवार दोपहर 11.30 बजे हुआ समापन उसके पश्चात् हुआ भजन कीर्तन एवं हवन ।

विशेष व्यवस्था मॉर्निंग ग्रुप के सदस्यों द्वारा हनुमान मंदिर के गेट पर सरवत वितरण का कार्यक्रम रखा गया ।जहां हजारों श्रद्धालुओं ने कड़ी गर्मी में ठंडे-ठंडे शरबत के साथ श्री राम रस का लिया आनंद ।मॉर्निंग ग्रुप के अध्यक्ष श्री मधु कटला ने कहायह हमारे लिए सौभाग्य की बात हैकि हमआने जाने वाले समस्त श्रद्धालुओं को हनुमान जन्मोत्सव पर ठंडा शरबत पिलाकर जन्मोत्सव मना रहे हैं

मॉर्निंग ग्रुपके सदस्यों द्वारा ही भंडारे में प्रसाद बनाने एवं खीर बनाने का कार्य भी किया गया ।

जिसमें मुख्य रूप से मौजूद रहे श्री बबलू राठी श्री विनोद यादव संतोष महेश्वरी मनोज शाह

संतोष गुप्ता । सुनील गुप्ता ‘

दीपक गुप्ता ” रोशन गुप्ता ‘

साथ ही साथ अन्य युवा भक्तगण भी रहे मौजूद ।

मानस मंडली के पदाधिकारी श्री अशोक द्विवेदी जगदीश झड़ी भुवनेश्वर मांडवी

टी आर पात्रे जगदीश विश्वकर्मा राम चंद्र भूवार्य । महेंद्र दिवेदी प्रमोद ठाकुर रहे मौजुद ।

विशेष आकर्षण का केंद्र मॉर्निंग ग्रुप का ठंडा ठंडा शरबत बना ।

लोगों ने मॉर्निंग ग्रुप की बड़ी सराहना की ।हनुमान जन्मोत्सव पर लोगों ने एक दूसरे को खूब बधाइयां बाँटी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed