ब्रेकिंग न्यूज🔥🔥🔥
*🟨जिला बीजापुर*
*🟩दिनांक 09/04/2025*
*🟪माओवादियों द्वारा लगाये गये प्रेशर IED के ब्लास्ट होने से केरिपु 196 का 01 जवान हुआ घायल l*
*🟪केरिपु 196 चिन्नाकोड़ेपाल की टीम एरिया डॉमिनेशन डयूटी पर निकली हुई थी ।*
*🟪 कोड़ेपाल नाला के पास माओवादियों के द्वारा लगाये गये प्रेशर IED के ब्लास्ट होने से 196 वाहिनी केरिपु के बीडीएस टीम के जवान को दोनो पैर में आई गंभीर चोंट l*
*🟪घायल जवान को उपचार हेतु जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती किया गया है ।*
*🟪आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग कार्यवाही जारी है ।*
🔥जवान को बेहतर इलाज हेतु एयर एम्बुलेंस से रायपुर रेफर किया गया ।🔥

