ब्रेकिंग न्यूज

:मुठभेड़* की ताजा खबर🔥

* दिनांक 13/04/2025*

*शिनाख्तगी विवरण*

*🟥 Update @ 02:30 PM*

*🔶 अम्बेली ब्लास्ट का मास्टर माइंड 05 लाख रुपए के ईनामी माटवाड़ा LOS कमाण्डर ACM अनिल पूनेम सहित कुल 07 लाख के ईनामी 03 माओवादी मुठभेड़ में हुए ढेर।*♦

*🔶 जिला बीजापुर के इन्द्रावती क्षेत्रान्तर्गत जंगल में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ, कोबरा 210, 202 की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी।*

*🔶 अभियान के दौरान हुए मुठभेड़ में अब तक 03 माओवादियों के शव बरामद हुए है, जिनकी शिनाख्तगी कार्यवाही पूर्ण हुई है।*

*🔶 मुठभेड़ स्थल से 02 नग 12 बोर Rifle, 01 नग Single Shot Rifles, अन्य हथियार, विस्फोटक एवं माओवादी सामग्री बरामद हुआ।*

⚫ जिला बीजापुर के इन्द्रावती क्षेत्रान्तर्गत जंगल में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ एवं कोबरा 210, 202 की टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी।

⚫अभियान के दौरान दिनांक 12/04/2025 के सुबह 09:00 बजे इन्द्रावती क्षेत्र के जंगल पहाड़ में सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई जो रूक-रूक कर चलती रही।

⚫ मुठभेड़ की समाप्ति उपरान्त सभी टीमों के द्वारा सर्च करने पर 01 महिला माओवादी सहित 03 माओवादियों के शव, हथियार एवं सामग्री बरामद हुए।

⚫ मुठभेड़ स्थल से 02 नग 12 बोर Rifle, 01 नग Single Shot Rifle एवं अन्य हथियार, विस्फोटक, एवं माओवादी सामग्री बरामद हुआ।

⚫ मुठभेड़ में मारे गये 03 माओवादियों की शिनाख्तगी हुई पूरी :-

*1. अनिल पुनेम, एसीएम, माटवाड़ा एलओएस कमाण्डर, ईनाम 05.00 लाख रुपए*

मुठभेड़ में मारा गया एलओएस कमाण्डर अनिल पुनेम के विरूद्ध थाना गंगालूर, मिरतुर, भैरमगढ़ एवं जांगला में विभिन्न धाराओं में 20 आपराधिक मामला पंजीबद्ध है। इसके अलावा जिला दंतेवाड़ा के बारसूर में 02 मामला पंजीबद्ध है। जिला बीजापुर में इसके विरूद्ध 05 स्थाई वांरट लंबित है।

*2. पालो पोड़ियाम, माटवाड़ा एलओएस सदस्य, ईनाम 01.00 लाख रुपए*

 जिला बीजापुर के थाना जांगला, मिरतुर, भैरमगढ, गंगालूर में 05 मामला पंजीबद्ध है ।

*3. दीवान मड़कम, माटवाड़ा एलओएस सदस्य, ईनाम 01.00 लाख रुपए*

 जिला बीजापुर के थाना जांगला, मिरतुर, भैरमगढ, नेलसनार में 04 मामला पंजीबद्ध है ।

⚫ बरामद हथियार एवं अन्य माओवादी सामग्री :-

1. 12 बोर – 02 नग , 05 राउण्ड

2. सिंगल शॉट 315 – 01 नग, 04 राउण्ड

3. विस्फोटक सामग्री, माओवादी वर्दी, माओवादी साहित्य, दवाईया एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामदl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed