खास खबर🔥

प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जी वेंकट जी पहुंचे इन्दरा मार्केट में स्थित महादेव मंदिर ।

कलेंडर नव वर्ष का स्वागत सुन्दर काण्ड पाठ एवं भजन कीर्तन से किया गया।

नव वर्ष के आगमन होते ही लोगों का मंदिर मे पहुंचना प्रारंभ हो जाता है ।

बीजापुर जिले के मध्य स्थित महादेव मंदिर जहाँ कलेंडर नव वर्ष 2026 का स्वागत बड़ी धुम धाम से किया गया ।

संध्या 5 बजे से ही श्री बजरंग मानस सेवा समिती एवं माई दंतेश्वरी मानस मंडली द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिले के प्रतिष्ठित ब्यापारि एवं कर्मचारियों द्वारा सहयोग किया गया ।

कार्यक्रम का प्रारंभ गणेश जी की वंदना के साथ प्रारंभ किया गया ।

भगवान भोले के भक्तों ने भी भक्ती विभोर हो कार्यक्रम में लगातार डटे रहे ।

भजन कीर्तन से जगदीश झाड़ी एवं साथी कलाकार अरुण विश्वकर्मा ने लोगों का मन मोह लिया ।

वही मंडली के अध्यक्ष श्री टी आर पात्रे ने तबला एवं ढोलक से लोगों को कार्यक्रम स्थल पर बाँधे रखा ।

वहीं भंडारे में राजू गुप्ता भाई एवं गणपति परिवार  का विषेश सहयोग रहा ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सभी का सहयोग रहा ।

सैंकड़ों की संख्या में श्रधालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया ।

DNC NEWS BIJAPUR 

ब्यूरो चीफ- सिरोज विश्वकर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed