Skip to content
ब्रेकिंग न्यूज🔥🔥

नूतन वर्ष के प्रारंभ में लगातार भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जी वेंकट जी का परिवार सहित मंदिरों में पहुँचना जारी ।

उन्होंने कहा आम जन मानस हेतु परिवार में सुख समृद्धि एवं अच्छे स्वास्थ हेतु ईश्वर के दरबार में भी जाना जरूरी है ।
3 जनवरी 2026 शनिवार सुबह से ही भक्तों का मंदिरों में पहुंचना जारी था।
महिला मानस मंडली एवं पुरुष वर्ग की मानस मंडलियों द्वारा सुन्दर काण्ड पाठ एवं भजन कीर्तन किया गया ।
मंदिर में उमड़े श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया ।
बीजापुर जिले का एक मात्र हनुमान मंदिर जहाँ हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं ।
पुजा अर्चना की बात कही जाय तो मंदिर में पूजा पाठ कीर्तन भजन तो होता ही है ।
परंतु जब मंगलवार एवं शनिवार आता है तो दिन के हिसाब से चालीसा पाठ हेतु संध्या बजे सैकड़ों की संख्या में लोग मंदीर पहुंचते हैं ।
एवं सामुहिक चालिसा आरती पश्चात अपने घर की ओर लौट जाते हैं ।