नेशनल हेराल्ड मामले में ED द्वारा दर्ज FIR को अदालत द्वारा रद्द किया जाना “सत्य की जीत” है- लालू राठौर
जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर (छ ग)
बीजापुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेरा भाजपा कार्यालय, नेशनल हेराल्ड मामले में अदालत के फैसले का स्वागत
बीजापुर
18 दिसंबर 2025
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर ने नेशनल हेराल्ड मामले में बड़ा प्रदर्शन किया। दिल्ली की एक अदालत द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की मनी लॉन्ड्रिंग शिकायत को खारिज करने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजापुर स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला कार्यालय का घेराव करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर राजनीतिक बदले की भावना से कांग्रेस नेताओं को फंसाने का आरोप लगाया।
इस फैसले को “सत्य की जीत” करार देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर ने माननीय न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया और कहा कि यह मोदी-शाह और भाजपा की साजिश का पर्दाफाश है। उन्होंने आरोप लगाया कि फर्जी मामला गढ़कर नेशनल हेराल्ड, कांग्रेस पार्टी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई, लेकिन अदालत ने ईडी की याचिका को खारिज कर सच्चाई को सामने ला दिया।
प्रदर्शन में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। भाजपा कार्यालय के बाहर भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर कर नारेबाज़ी की इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमलेश कारम, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, जिला पंचायत सदस्य लच्छू राम मौर्य, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी, मीडिया प्रभारी राजेश जैन, जिला महामंत्री सुखदेव नाग, पीसीसी सदस्य आर वेणुगोपाल राव, प्रवीण डोंगरे, जनपद अध्यक्ष सोनू पोटाम, नगर कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम खत्री, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लूर, नकुल ठाकुर, मंगल राना, रमेश यालम, मनोज यालम, रमेश पामभोई, मनोज अवलम, मनधर नाग, लक्ष्मण कुरसम, शशि सुरटी, संतोष गुप्ता, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष गीता कमल, बबीता झाड़ी, सुखराम मीडियम, ब्रिज कवरे, ललिता झाड़ी, शकीना बानो, एजाज सिद्दीकी, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, कविता यादव, सरस्वती मंडल, श्यामू गुप्ता, और बब्बू राठी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, NSUI के कार्यकर्ता सभी मोर्चा प्रकोष्ट के पदाधिकारी मौजूद रहे।