खास खबर🔥🔥

वैज्ञानिक पधति से कुपों की कटाई में सहयोग करें ग्रामीण ताकि वनों की सुरक्षा के साथ साथ ग्रामिणों का चौतरफा विकास हो सके ।कार्यालय वनमण्डलाधिकारी, बीजापुर वनमण्डल, बीजापुर ।

जिला – बीजापुर (छ.ग.)

आज दिनांक 17.12.2025 को बीजापुर वनमण्डल, बीजापुर अंतर्गत कूप कटाई के संबंध में स्थानीय पत्रकारों को आमंत्रित किया जाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया, जिसमें यह प्रकाश में आया है कि ग्राम वासियों द्वारा पैसा कानून का हवाला देते हुए ग्राम सभा के बिना अनुमति के कूप कटाई करने का विरोध किया जा रहा है।

बीजापुर वनमण्डल, बीजापुर में वर्ष 1992–1993 तक काष्ठ कूपों का विदोहन कार्य प्रावधानित कार्यआयोजना अनुसार विदोहन किया जाता था जिसमें प्रचुर मात्रा में काष्ठ का उत्पादन होता था किन्तु वर्ष 1992–1993 के पश्चात बीजापुर वनमण्डल का सम्पूर्ण क्षेत्र अतिसंवेदनशील एवं घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण कूप कटाई कार्य बंद था। वर्तमान में केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी एवं माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नक्सल मुक्त बस्तर कार्यक्रम के तहत बीजापुर जिले के सम्पूर्ण क्षेत्र में जगह-जगह कैम्प स्थापित किया जाकर एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप क्षेत्र में विदोहन कार्य किये जाने हेतु सकारात्मक परिस्थितियाँ निर्मित हुआ है।

बीजापुर वनमण्डल, बीजापुर अंतर्गत कूप कटाई का कार्य भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय क्षेत्रीय कार्यालय अरण्य भवन नया रायपुर अटल नगर छत्तीसगढ़ के पत्र क्र. WP-21/1ROCH/2022/RPR/111 DATE-28.11.2025 के अनुमति उपरांत किया जा रहा है। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत् एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर द्वारा जारी पैसा कानून संबंधी राजपत्र दिनांक 08 अगस्त 2022 के बिंदु क्रमांक 33 में यह स्पष्ट उल्लेख है कि वन विभाग के कार्यक्रम को लागू करने से पूर्व ग्राम सभा का परामर्श 1– वनों और वनोपज के दोहन के लिए विभागीय कार्यक्रम तैयार करने से पहले वन विभाग ग्राम सभा से परामर्श लेगा।

विभाग यह स्पष्ट करता है कि उक्त कूपों में प्रावधानानुसार केवल मृत, मरणासन्न, रोगी क्षतिग्रस्त, विकृत शाखा में वन वर्धक दृष्टि से परिपक्व प्रवर गोलाई के वृक्ष जो भविष्य में अंदर से खोखला होने की संभावना है, ऐसे वृक्षों को ही काटा जायेगा, जिससे उसके आस-पास के वनस्पतियों को वृद्धि होने में सहायक होगा।

उक्त कूपों के विदोहन कार्य से कुल मार्क शुदा 12443 वृक्ष विदोहन किया जाएगा जिससे लगभग 4057.707 घ.मी. काष्ठ उत्पादन होगा, जिसके कुल लगभश राशि का 20 प्रतिशत अनुमानीत राशि 5078626 /– (पचास लाख अठहत्तर हजार छः सौ छब्बीस रु.) को संबंधित वनप्रबंधन समिति को ग्राम के मूलभूत सुविधाओं / वनों के संरक्षण हेतु वनप्रबंधन समिति के खाते में हस्तांतरण किया जायेगा। जिसका उपयोग वनप्रबंधन समिति के पूर्ण सहमति से ग्राम के मूलभूत सुविधाओं / वनों के संरक्षण एवं विकास हेतु वनप्रबंधन समिति के प्रस्ताव अनुसार किया जायेगा, उक्त राशि का उपयोग केवल वनप्रबंधन समिति की पूर्ण सहमति उपरान्त ही उक्त प्रस्ताव अनुसार ही व्यय किया जायेगा।

ग्रामीणों से अपील किया जाता है कि उक्त कुप कटाई वन वर्धक दृष्टिकोन से किया जा रहा है ताकि जंगल हमेशा स्वस्थ रहे एवं सतत उत्पादन प्राप्त होता रहे। उक्त कूप कटाई करने से रोजगार के साथ-साथ कटाई उपरांत मिलने वाली लगभश राशि से गाँव के मूल भूत सुविधा का कार्य करके गाँव का विकास किया जा सकता है। अतः कूप कटाई में ग्रामवासी भाग लेते हुए विभाग को सहयोग प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed