बीजापुर में नक्सलियों की बड़ी वारदात करने की कोशिश नाकाम: CRPF, F/85 द्वारा हथियार और अन्य सामग्री का डंप किया बरामद ।

 *रिपोटर- सिरोज विश्वकर्मा* 

हिरोली, जिला बीजापुर

दिनांक – 13/12/2025 

नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर जिले के थाना गंगालूर अंतर्गत ग्राम हिरोली के मर्रेपारा क्षेत्र में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 85 बटालियन द्वारा चलाए गए नक्सल विरोधी अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखा गया हथियार एवं विस्फोटक सामग्री का एक गुप्त डंप बरामद किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिरोली कैम्प से दक्षिण-पूर्व दिशा में लगभग 2.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित घने जंगल क्षेत्र में विश्वसनीय आसूचना के आधार पर दिनांक 13/12/2025 को प्रातः लगभग 0400 बजे से सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया गया। यह अभियान एफ/85 बटालियन के सहायक कमांडेंट श्री काशीराव श्रीराम के नेतृत्व में संचालित किया गया। अभियान में 85 बटालियन के लगभग 45 जवान शामिल थे। सर्च पार्टी द्वारा क्षेत्र की घेराबंदी कर घने जंगलों में सघन तलाशी ली गई। इस दौरान सुबह लगभग 0650 बजे नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखा गया डंप बरामद हुआ, जिसमें हथियार, जिन्दा कारतूस विस्फोटक सामग्री, वायरलेस सेट, नक्सलियों द्वारा हस्तलिखित पत्र एवं नक्सली उपयोग की अन्य वस्तुएं पाई गईं।

अधिकारियों के अनुसार नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे, जिसे एफ/85 द्वारा समय रहते विफल कर दिया गया। सीआरपीएफ द्वारा लगातार दबिश बनाए रखने के कारण नक्सली अपनी गतिविधियों को आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं एवं उनकी हर चाल बिफल की जा रही है।

इस सफल अभियान के उपरांत कमांडेंट श्री सुनील कुमार राही द्वारा अभियान में शामिल सभी जवानों की सराहना की गई और उन्हें उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी गई। क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने हेतु CRPF द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन एवं एरिया डॉमिनेशन अभियान जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed