यादों का संगम : नेलसनार में पूर्व छात्र मिलन समारोह संपन्न ।
विधायक विक्रम मंडावी समेत पूर्व छात्रों ने साझा किए छात्र जीवन के अविस्मरणीय पल
नेलसनार (बीजापुर)। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय नेलसनार में आज पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय के पूर्व छात्रों और स्थानीय समाज के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समारोह में नेलसनार स्कूल के पूर्व छात्र, सेवा निवृत्त शिक्षक, वर्तमान छात्र-छात्राएं और क्षेत्रीय समाज के प्रतिनिधि मौजूद थे।
कार्यक्रम में वर्तमान छात्रों के लिए मोटिवेशनल सेशन आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षकों ने अध्ययन में सफलता पाने के टिप्स दिए और छात्रों को प्रेरित किया। सेवा निवृत्त शिक्षकों जे.पी. पटेल, बी.एन. देवांगन, ए.आर. तेलाम, एस.सी. परगनिया, सहित पूर्व यहां पदस्थ रहे शिक्षक सी.आर. नेताम, सगऊराम मण्डावी, बी. मधुकर राव, राजेन्द्र कुंजाम, प्रभा यालम को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
पूर्व छात्रों ने अपने छात्र जीवन के यादगार अनुभव साझा किए। इसमें मनीराम बघेल, विक्रम मंडावी (बीजापुर विधायक और स्वयं इस संस्थान के पूर्व छात्र), अंकेश चक्रवर्ती, पीलू बघेल, राजेश देवांगन, कमलेश मिश्रा, अनिल मरावी, लक्ष्मण हपका, बुगूर कारामी, लालू कुंजाम, पंकज बघेल, आयतू कुंजाम, विष्णु नाग, अमृतलाल नाग, शिव पुनेम, लक्ष्मण जुर्री, उर्मिला प्रधान, बबीता कुड़ियाम, किरण वेट्टी, रघु सोनवानी सहित सभी पूर्व छात्र शामिल थे।
बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि छात्र जीवन अविस्मरणीय होता है और उसकी यादें हमेशा प्रेरणा देती हैं। बचपन की शरारतों और शिक्षकों की डांट हमें सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती हैं। आज अपने पुराने साथियों को देखकर वह बचपन फिर से जीवंत हो गया।
इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि गण, समाज प्रमुख, स्थानीय ग्रामीण, शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद थे।