सर्व समाज समन्वय महासभा का बैठक हुआ संपन्न । विरेन्द्र श्रीवास्तव बने प्रांत निर्देशक । शाल पहनाकर सम्मानित किया गया ।
सर्व समाज समन्वय महासभा छत्तीसगढ़ प्रांत सामाजिक लोकतंत्र का सर्व समाज अध्यक्ष सम्मान एवं कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन 31 अगस्त 2025 को जगदलपुर नगर के टाउन हॉल में आयोजित किया गया ।
उक्त समारोह में सर्व समाज समन्वय महासभा छत्तीसगढ़ इकाई के प्रांतीय अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर संजीव वशिष्ट उपस्थित होकर कार्यक्रम को गति दिया ।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक एवं सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष राजाराम तोड़ेम एवं राष्ट्रीय अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के महासचिव रमाकांत श्रीवास्तव एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 7235 छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में सभी प्रांतीय अध्यक्षों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मान किया गया एवं शपथ दिलाया गया ।
छत्तीसगढ़ अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अध्यक्ष वीरेंद्र श्रीवास्तव को सर्वसमाज समन्वय महासभा छत्तीसगढ़ का प्रांत निर्देशक बनाया गया एवं उक्त कार्यक्रम में एनएमडीसी के मुख्यालय हैदराबाद को जगदलपुर में स्थापित करने का संकल्प पारित किया गया ।