*रजत महोत्सव अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर बाल मेला का आयोजन किया गया*
बीजापुर 25 अगस्त 2025/ कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा रजत महोत्सव अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है,
इस दौरान जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, श्री कांता मसराम द्वारा अवगत कराया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर रजत जयंती के अवसर पर बाल मेला के आयोजन पर विभिन्न प्रकार के खेल गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को अक्षर ज्ञान के साथ, बच्चों का मंनोरंजन गतिविधि किया जा रहा है, जिससे की बच्चों में आंगनबाड़ी के लिए रूचि बढ़े और बच्चों का सृजनात्मक विकास के साथ-साथ बौद्धिक विकास भी हो इसके लिए आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर कार्यकर्ता के माध्यम से बच्चों को मिट्टी के खिलौना, गुड़िया, पत्थर से गिनती करना, हरी पत्ती को सजाना, तोरण बनाना, हाथ में कलर करना, फैंन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है, इस दौरान बच्चों के अभिभावकों को विभाग अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं, सहायता की भी जानकारी दिया जा रहा है, साथ ही बाल विवाह मुक्त ग्राम बनाने के लिए अपील भी किया जा रहा है। इस दौरान समस्त सेक्टर पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा जानकारी दिया जा रहा है।