🔳निशानदेही पर सोने का चैन एवं नगदी रकम 5900/- बरामद ।*
*🟨थाना भोपालपटनम्, जिला बीजापुर,छ0ग0 l*
*🟩दिनांक 25/08/2025*
*🔳 चोरी किए गए मशरूका सहित आरोपी हुआ गिरफ्तार।*
*🔳निशानदेही पर सोने का चैन एवं नगदी रकम 5900/- बरामद ।*
*🔳गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध थाना भोपालपटनम् में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।*
*🔳थाना भोपालपटनम् की कार्यवाही ।*
⏭️ दिनांक 22/08/2025 को थाना भोपालपटनम् में श्रीमती गगन पामभोई पति स्व. इन्द्रराज पामभोई निवासी भोपालपटनम् द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 21/08/2025 की दरम्यानी रात उनके घर से अज्ञात चोर द्वारा 01 नग सोने की चैन (लगभग 03 तोला, कीमत करीब ₹1,50,000/-) एवं नगद ₹45,000/- रुपए चोरी कर लिया गया है।
⏭️ रिपोर्ट पर थाना भोपालपटनम् में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना भोपालपटनम् पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दिलीप मेट्टा पिता मेट्टा पेंटा उम्र 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी सेण्ड्रापारा थाना भोपालपटनम् जिला बीजापुर को पकड़ा गया।
⏭️ आरोपी के कब्जे से उसके मेमोरण्डम कथन के आधार पर निम्नलिखित सामान बरामद किया गया –
⭕ 01 नग सोने की चैन (03 तोला, कीमत लगभग ₹1,50,000/-)
⭕ नगद रकम ₹5,900/-
⭕ घटना में प्रयुक्त हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसायकल (बिना नम्बर)
⏭️ पूछताछ में आरोपी ने चोरी की नगदी रकम मोटरसायकल मरम्मत, कपड़े खरीदने एवं खाने-पीने में खर्च करना बताया। वहीं सोने की चैन बिक्री हेतु खरीददार नहीं मिलने से वह नहीं बेच पाया।
⏭️ प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध थाना भोपालपटनम् में वैधानिक कार्यवाही की गई है तथा आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
⏭ गिरफ्तार आरोपी –
*1. दिलीप मेट्टा पिता मेट्टा पेंटा उम्र 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी सेण्ड्रापारा थाना भोपालपटनम् जिला बीजापुर*