Skip to content
बिग ब्रेकिंग🔥🔥🔥🔥
🟦 *जिला बीजापुर*
🟦 *दिनांक : 18/08/2025*
🔥आईडी की चपेट में आने से एक जवान हुआ शहिद ‘ तीन घायल
■ दिनांक 17/08/2025 को जिला बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में DRG की टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी।
■ सर्चिंग के दौरान दिनांक 18/08/2025 को सुबह IED ब्लास्ट होने से Bijapur DRG टीम की 01 जवान Dinesh Nag शहीद हो गये एवं 03 जवान घायल हुए हैं।
■ घायल 03 जवानों की स्थिति सामान्य एवं खतरे से बाहर है l प्राथमिक उपचार के उपरांत इवेक्यूट कर बेहतर उपचार हेतु आवश्यक व्यवस्थाएँ की जा रही हैं।
■ अभियान पूर्ण होने के पश्चात विस्तृत विवरण पृथक से उपलब्ध कराया जाएगा।