खास खबर🔥🔥🔥🔥

जन्माष्टमी महोत्सव बाल गोपाल युवा समिति ने बनाया बीजापुर जिले को मथुरा एवं वृन्दावन ।

जिला बीजापुर 16/8/25

बीजापुर जिले की बात की जाए तो यह नक्सल प्रभावित क्षेत्र है जहां आए दिन किसी न किसी ब्लास्ट में ग्रामीण हो या जवानों की जान जाती रहती है ।

इस बीच जब कोई पर्व आता है तो खासकर जन्माष्टमी ।सभी महिलाएं युवा पुरुष बुजुर्ग बच्चे हांडी मटकी फोड़ का आनंद उठाने बीजापुर के महादेव तालाब के समक्ष लगभग हजारों की संख्या में एकजुट होते हैं ।

जहां सुबह से ही कार्यक्रम प्रारंभ हो जाता है ।

कार्यक्रम की रूपरेखा समझने का प्रयास किया जाए तो रस्सा कशी ।बोरा दौड़ । आँखो में पट्टी बाँध मटका फोड़ । जैसे कार्यक्रम आयोजित किया जाता है

विशेष आकर्षण का केंद्र बनता है दो जेसीबी मशीन के बीचों बीच बधाँ वह मटका ।

 

जिसे फोड़ने वाले को पाँच हजार एक की राशी की बात होती है

जो इनाम स्वरूप होता है ।

उस मटके को फोड़ने हेतु युवा बालक बालिकाएँ एवं स्कूल के सिनियर छात्र भी अपनी किस्मत आजमाते नजर आते हैं ।

सभी के प्रयास के बावजूद इस बार भी डि आर जी की टीम ने मारी बाजी । और लगातार तीसरे वर्ष भी बनी मटका फोड़ की विजेता टीम ।

इस कार्यक्रम में शासन प्रसासन से अनुमति ली जाती है ।

साथ ही मेडिकल की टीम भी रहती है मौजुद ‘

पुलिस प्रसासन ट्रैफिक पुलिस रहती है मौजुद ताकि किसी प्रकार का कोई घटना घटित ना हो।

अब इसकी तैयारी को लेकर बात कि जाए तो इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जो इसके आर्गेनाईजर बाल गोपाल टीम है। वह एक सप्ताह पूर्व से ही इस कार्यक्रम में जुट जाते हैं।

स्कूल संस्थान आफिसो में टोली के साथ जाकर आमंत्रण पत्र देते है।

यह कार्यक्रम आई लव बीजापुर मैदान में आयोजित किया जाता है जहाँ लगभग पाँच हजार कि संख्या में पब्लिक मौजुद रहती है।

कार्यक्रम उपरान्त सभी विजेता टीमों को पुरुस्कार एवं शिल्ड दिया गया । साथ साथ सभी को प्रसाद वितरित किया गया ।

यह कार्यक्रम में मुख्य रूप से भुमिका अदा करने वाले वार्ड पार्षद संजय गुप्ता । सुजित मजुमदार । अन्नु मजूमदार ।रोशन गुप्ता । आशुतोष दास । राहुत गुप्ता अमरनाथ गुप्ता । विक्की ।

कोमल ठाकुर । अनिल मरई रमेश यादव ।विसाल साहू । राजू सिंह । दीपक गुप्ता । रोहित गुप्ता निरज पाण्डे । शिवकान्त यादव । विकास गुप्ता । राजा गुप्ता । पिन्टू गुप्ता । सूरज गुप्ता । आदित्य मिश्रा । संतोष एन्ड्रीक ‘ अजय राय विक्की झाड़ी विक्की बुधानी । संजु किर्तुनिया । शिव प्रकास शाह । अभिषेक शाह ।योगेश । अरविंद पाल । डि गौतम राव । अविनाश चापड़ी करन । संजू नाग । सुप्रिती राय राजेन्द्र विश्वकर्मा सुशान्त जोगेश चाँडक धनंजय यादव एवं अन्य जुझारू एवं कृष्ण भक्त कार्य कर्ता रहे सम्मिलित ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed