ब्रेकिंग न्यूज🔥🔥🔥🔥

सीआरपीएफ ने निकाली ‘हर घर तिरंगा’ रैली

अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में दिखा देशभक्ति का जज्बा

बीजापुर। देश भर में चल रहे ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के जिले बीजापुर में तैनात 196 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने देशभक्ति का एक अनूठा संदेश दिया ।

बटालियन ने 13 अगस्त, 2025 को महादेव घाटी से बीजापुर तक एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया, जिसमें जवानों का जोश और उत्साह देखते ही बनता था।

सीआरपीएफ के अधिकारियों, जवानों और स्थानीय नागरिकों ने मिलकर इस अभियान को सफल बनाया। बाइक रैली का नेतृत्व द्वितीय कमान अधिकारियों, दिनेश और गोपाल सिंह बुनकर ने किया। तिरंगा लहराते हुए बाइकर्स का यह काफिला जब मुख्य मार्गों से गुजरा, तो पूरा माहौल ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से गूंज उठा।

इसी कड़ी में, बटालियन की अन्य कंपनियों ने पुजारीकांकेर और नम्बी जैसे दूरदराज के इलाकों में भी पदयात्रा और बाइक रैली का आयोजन किया। इन कार्यक्रमों में स्थानीय नागरिक, खासकर स्कूली बच्चे, बढ़-चढ़कर शामिल हुए। जवानों ने लोगों को तिरंगे वितरित किए और उनसे अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की।

पुजारीकांकेर में उप कमांडेंट गुलशन तिर्की, सहायक कमांडेंट रमेश नाइक और हरीश कुमार के नेतृत्व में यह कार्यक्रम हुआ। नम्बी में सहायक कमांडेंट लोकेश यादव, डॉ. शुभम नितिन पंवार और निरीक्षक प्रदीप मेहता ने कमान संभाली।

इस पहल ने न सिर्फ स्थानीय लोगों में राष्ट्रभक्ति की भावना जगाई, बल्कि सुरक्षाबलों और आम नागरिकों के बीच संबंधों को भी मजबूत किया। यह कार्यक्रम बीजापुर जिले में राष्ट्रीय एकता और भाईचारे का एक सशक्त प्रतीक बन गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed