ब्रेकिंग न्यूज🔥🔥🔥🔥

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 85 बटालियन सीआरपीएफ (बीजापुर) द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली का भव्य आयोजन

 

  आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को जन-जन तक पहुँचाने और देशभक्ति की भावना को प्रबल करने के उद्देश्य से दिनांक 13/08/2025 (बुधवार) को 85 बटालियन सी०आर०पी०एफ बीजापुर के द्वारा एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया। इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक श्री बी. एस. नेगी ने जवानों को राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया और हरी झंडी दिखाकर रैली को प्रस्थान कराया। तिरंगा रैली मे कमांडेंट श्री सुनील कुमार राही ,द्वितीय कमान अधिकारी श्री सुरेश कुमार उरांव सहित बड़ी संख्या में अधिनस्थ अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।

  तिरंगा रैली का शुभारंभ 85 बटालियन मुख्यालय से सुबह 10ः00 बजे हुआ। जवान मोटरसाइकिलों पर तिरंगे के साथ ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ एवं ‘हर घर तिरंगा’ के गगनभेदी नारा लगाते हुए रवाना हुए। तिरंगा रैली 85 मुख्यालय से पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय, महावीर मंदिर और बीजापुर बस स्टेशन होते हुए मुख्यालय वापस पहुँची। रास्ते में कई स्थानों पर ग्रामीणों और स्कूल के बच्चों ने तिरंगा लहराकर रैली का स्वागत किया। तिरंगा रैली में लगभग 100 से अधिक जवानों ने भाग लिया, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय नागरिक, सामाजिक संगठन एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी इसमें सक्रिय भागीदारी निभाई। 

  इस अवसर पर कमांडेंट श्री सुनील कुमार राही ने कहा, “हर घर तिरंगा अभियान न केवल हमारी राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है, बल्कि यह हमें उन वीर सपूतों के बलिदान को याद करने का अवसर भी देता है, जिन्होंने अपनी प्राणों की आहूति देकर हमारे देश को स्वतंत्रता दिलाई। हमें गर्व है कि 85 बटालियन सीआरपीएफ इस अभियान को जन-जन तक पहुँचाने में अग्रणी भूमिका निभा रही है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed