*🔳शहीदों की स्मृति में वृक्षारोपण उत्सव “पोदला उरस्कना” कार्यक्रम आयोजित।
*🔳 शहीद जवानों की स्मृति में “एक पेड़ शहीद के नाम’’ के तहत किया गया वृक्षारोपण।*
*🔳रक्षित केंद्र बीजापुर में विश्व आदिवासी दिवस के दिन किया गया कार्यक्रम।*
*🔳शहीद जवानों के नाम पर थाना कैम्पों में किया गया वृक्षारोपण।*
***
⏭️विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिले में वृहद वृक्षारोपण महोत्सव ‘‘पोदला उरस्कना’’ कार्यक्रम के तहत् जिला मुख्यालय स्थित नवीन पुलिस लाईन बीजापुर एवं समस्त अनुविभाग एवं थाना क्षेत्रों में शहीदों की स्मृति में “एक पेड़ शहीद के नाम’’ के तहत् आयोजित वृहद वृक्षारोपण महोत्सव “पोदला उरस्कना’’ में फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया।
⏭️ नवीन पुलिस लाईन बीजापुर में आयोजित कार्यक्रम के इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव, अति. पुलिस अधीक्षक ऑप्स श्री रविन्द्र कुमार मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रकांत गवर्ना, उप पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम कामड़े, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी श्री विनीत साहू, उप पुलिस अधीक्षक श्री शरद कुमार जायसवाल, उप पुलिस अधीक्षक बस्तर फाईटर श्री चन्द्रहास, उप पुलिस अधीक्षक श्री विशाल गर्ग, रक्षित निरीक्षक बीजापुर व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
⏭️ जिले के थाना एवं कैम्पों में भी शहीदों की याद में वृक्षारोपण किया गया।