• बिग ब्रेकिंग🔥

 *पेट में दर्द की कराने पहुंची जाँच तो हॉस्टल की छात्रा निकली गर्भवती. CHC भोपालपटनम से डीएच बीजापुर किया गया रेफ़र.*

बीजापुर- भोपालपटनम विकासखंड की आश्रम शाला में पढ़ने वाली 12 कक्षा की एक छात्रा को पेट में दर्द और चक्कर आने की शिकायत के बाद भोपालपटनम कम्युनिटी सेंटर में एडमिट कराया गया। जहां से डॉ गोपी ने छात्रा को जिला अस्पताल बीजापुर रेफर कर दिया। जांच में छात्रा 4 महीने की गर्भ से है। फिलहाल जिला अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में ईलाज जारी है। मामले में अधीक्षिका, मंडल संयोजक सहित पूरा शिक्षा विभाग ने मौन धारण कर लिया है। वहीं सहायक आयुक्त ने मंडल संयोजक भोपालपटनम मारकोंडा को जानकारी के साथ जिला कार्यालय तलब किया है।

10 जुलाई को छात्रा अपने घर से भोपालपटनम स्थित कन्या आश्रम पहुंची थी। 20 जुलाई को छात्रा को चक्कर आने और पेट में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद अधीक्षिका तोंडेश्वरी शेट्टी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपालपटनम में भर्ती कराया गया। डॉ गोपी ने छात्रा का इलाज किया और बीजापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बीजापुर जिला अस्पताल में मेडिकल टीम जांच के बाद छात्रा को 4 महीने की गर्भ होने की पुष्टि की। अब पूरा ट्राइबल डिपार्टमेंट इस मामले को लेकर सकते में है।

मंडल संयोजक नन्द कुमार मारकोंडा और अधीक्षिका तोडेश्वरी शेट्टी ने बताया की तबीयत बिगड़ने की शिकायत के बाद अस्पताल में एडमिट कराकर ईलाज कराया जा रहा है। छात्रा तीन महीने की अवकाश के बाद नए स्कूल सत्र में 10 जुलाई को हॉस्टल आई थी। जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। अधीक्षिका की आश्रम में अभी नवीन पदस्थापन हुई है इसी वजह से वे भी जिम्मेदारी पुरानी अधीक्षिका पर थोप रही हैं।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास देवेन्द्र सिंह ने बताया की मामले की जानकारीयाँ ले रहे हैं। विस्तृत जानकारी के साथ मंडल संयोजक को बुलाया है। अभी जिला अस्पताल में छात्रा का इलाज़ चल रहा है। छात्रा के गर्भवती होने सूचना मिली है। पूरी जानकारी के बाद आपको विस्तृत जानकारी दे पाऊ गा

 बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी ने छात्रा के गर्भवती होने के मामले को बहुत गंभीर मामला करार दिया है। कहा की भाजपा की विष्णुदेव साय की सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं हैं। न आदिवासी सुरक्षित हैं न महिलायें सुरक्षित हैं और न ही आदिवासी छात्रायें सुरक्षित हैं। इस पूरे मामले में जो भी अधिकारी, कर्मचारियों की लापरवाही हैं उन पर प्रसाशन और सरकार को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी इस मामले में आश्रम का दौरा कर पीड़िता से मुलाक़ात करेगी।

विधायक के आरोपों पर बीजापुर भाजपा जिलाध्यक्ष घासीराम नाग ने पलटवार किया है। नाग ने बताया की कांग्रेस सरकार में भी ऐसी घटनाएँ हो चुकी हैं। गंगालूर में युवती के गर्भवती होने का मामला प्रकाश में आया था। भोपालपटनम वाले मामले में जो भी कर्मचारी अधिकारी दोषी हैं उनको बख्शा नहीं जाना चाहिए। कठोर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभायें।

बीजापुर जिला अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ. रत्ना ठाकुर ने बताया की कल छात्रा को जिला अस्पताल लाया गया था। हमने एडमिट करने की प्रक्रिया पूरी कर ली थी। लेकिन छात्रा की माँ ने इलाज़ नहीं कराने की ज़िद करके छात्रा को अपने साथ ले गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक छात्रा क़रीब 3-4 महीने की गर्भवती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed