*196 बटालियन सीआरपीएफ के द्वारा धूमधाम से मनाया गया बटालियन का 18वा स्थापना दिवस , घोर नक्सल प्रभावित ग्राम पुजारीकांकेर मे सिविक एक्शन प्रोग्राम कर रेडियो और आवश्यक घरेलु सामग्रियों का किया वितरण, छात्रों के साथ मिलकर किया वृक्षारोपण*

 

बीजापुर: आज दिनांक 18 जुलाई 2025 को 196 बटालियन के 18वे स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यालय महादेव घाटी, बीजापुर मे कमान्डेंट श्री कुमार मनीष, श्री गोपाल सिंह बुनकर, द्वितीय कमान अधिकारी, डॉ. श्री शुभम नितिन पंवार चिकित्सा अधिकारी -196 बटालियन, उपस्थित अधीनस्थ अधिकारियों तथा जवानो के द्वारा शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया एवं कमान्डेंट श्री कुमार मनीष के द्वारा सैनिक सम्मेलन, खेलकूद, वृक्षारोपण इत्यादि कार्यक्रम किये गये ।

 श्री राकेश अग्रवाल (आई.पी.एस.) पुलिस महानिरीक्षक छत्तीगढ़ सेक्टर, श्री बी. एस. नेगी, पुलिस उप महानिरीक्षक बीजापुर रेंज, दिशा निर्देशन व श्री कुमार मनीष, कमाण्डेंट-196 वाहिनी के.रि.पु.बल के मार्गदर्शन में आज दिनांक 18/07/2025 को

बटालियन स्थापना दिवस के अवसर पर बीजापुर जिले के ग्राम पुजारीकांकेर में सीआरपीएफ 196 बटालियन द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम कर आसपास गांव के लोगों को रेडियो वितरण किया गया ताकि रेडियो के माध्यम से गांव के लोग देश दुनिया से जुड़ सके और देश में क्या हो रहा हैं। जान सके और सरकारी योजनाओं के बारे में जाने और उसका लाभ ले इसलिए 196 बटालियन द्वारा रेडियो वितरण किया गया जिसमें उपस्थित 196 के द्वितीय कमान अधिकारी श्री दिनेश, श्री हरीश कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट, जी/196 बटालियन तथा श्री प्रेमजीत सिंह, सहायक कमान्डेंट, डी/196 की उपस्थिति में जिला- बीजापुर के ग्राम पुजारीकांकेर में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

जिसमें बड़ी संख्या में ग्राम तमिलभट्टी, कस्तूरीपाड, चिन्नाउतलापल्ली तथा पुजारीकांकेर के ग्रामीण 196 बटालियन की डी&जी कम्पनी के कैम्प पुजारीकांकेर में पहुंचे । कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामीणों के लिए जलपान का भी प्रबंध किया गया।सरकारी प्राथमिक विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों को भी आमंत्रित किया गया एवं उनके साथ परिसर में सामूहिक वृक्षारोपण किया गया।

 साथ ही साथ डॉ. किरण राज, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी 196 बटालियन के द्वारा चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया और मरीजों की जाँच की गई और दवाइयाँ भी वितरित की गईं।

 ज्ञात हो कि कभी पुजारीकांकेर थाना उसूर क्षेत्र का नक्सलियों का सबसे सुरक्षित ठिकाना माना जाता रहा है इस इलाके में चौबीसों घंटे नक्सलियों की मौजूदगी रहती थी, लेकिन जब से पुजारीकांकेर में सीआरपीएफ का कैम्प स्थापित किया गया है उसके बाद से सीआरपीएफ के जवानों और अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की बैठक लेकर उन्हें विश्वास दिलाया गया कि सुरक्षाबलों की तैनाती आपके गांव के विकास और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए की गयी है। इसके बाद ग्रामीणों और सुरक्षाबलों के बीच बेहतर संबंध स्थापित हुआ है। उक्त प्रोग्राम के तहत केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना के बारे में भी ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दिया गया। सिविक एक्शन प्रोग्राम सी०आर०पी०एफ० का नियमित रूप से किया जाने वाला कार्यक्रम है जिससे दुर्गम स्थान पर मौजूद ग्रामिणों को इसका लाभ वास्तविक रूप से मिलता है। क्षेत्र के सभी ग्रामीण हमारा परिवार है और गाँव हमारा घर है हम अपने परिवार रुपी सभी ग्रामीण लोगों की सहायता एवं सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगें। विकास कार्यों को करवाने, ग्रामीणों की सुरक्षा एवं उनकी समस्याओं का समाधान हेतु सी०आर०पी०एफ० सदैव उनके साथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed