ब्रेकिंग न्यूज🔥🔥🔥

हरा सोना तोड़ने वालों के लिए खुशखबरी ।

तेन्दूपत्ता संग्राहकों को किसी भी प्रकार का आर्थिक नुकसान नहीं होगा

बीमा कंपनी द्वारा पारिश्रमिक का होगा भुगतान -प्रबंधक संचालक

 

बीजापुर 24 मई 2025- प्रबंधक संचाकल जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित बीजापुर एवं वन मंडलाधिकारी श्री रामाकृष्णा रंगानाथा वाय ने बताया कि तेन्दूपत्ता का नियमानुसार बीमा कराया जाता है। प्राकृतिक आपदा से प्रभावित होने पर बीमा कंपनी द्वारा भुगतान किया जाता है।

उल्लेखनीय है कि तेन्दूपत्ता संग्रहण वर्ष 2025 में जिला वनोपज सहकरी यूनियन मर्यादित बीजापुर द्वारा 121600 मानक बोरा का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। शासन के नीति अनुसार इस वर्ष विभागीय संग्रहण किया जाना है। 09 मई 2025 को तेन्दूपत्ता तोड़ाई प्रारंभ किया गया है, 21 मई 2025 तक की स्थिति में 12226.638 मानक बोरा संग्रहण हुआ है। समिति देपला के फड़ कोत्तागुड़ा, गोरगुण्डा-अब, पोषडपल्ली, कारकावाया एवं समिति चेरपल्ली के लॉट क्रमांक 12 अ-चेरपल्ली के फड़ चिल्लामरका का संग्रहित तेन्दूपत्ता की गड्डियां जो कि पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी नदी किनारे चट्टा लगाकर सुखाया जा रहा था, 22 मई 2025 को आधी रात में बेमौसम बारिश होने के कारण एवं 23 मई 2025 नदी में जल स्तर बढाने से उपरोक्त फड़ों के चट्टा लगाकर रखी गई कुल गड्डियां 460840 में से 323539 तेज पानी के बहाव में नदी में बह गया है जिसका परिश्रमिक राशि रू. 17,79,465.00 होता है। फड़ में प्राकृतिक रूप एवं दुर्घटना से होने वाली क्षति का बीमा कराया गया है बीमा राशि प्राप्त करने हेतु इंश्योरेन्स कंपनी क्लेम किया जा चुका है। संग्राहकों को किसी भी प्रकार का नुकसान नही होगा उनके पारिश्रमिक का दाम उनके बैंक खाता में ऑनलाईन साफ्ट वेयर के माध्यम से भुगतान किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed