बीजापुर के गंगालुर जिला पंचायत सदस्य की सीट का परिणाम नाटकीय ढंग से पलट गया है। पहले इस सीट से राजू कलमु और सतेश एंड्रिक ने अपने अपने जीत का दावा कर समर्थकों के साथ जश्न भी मना लिया। लेकिन आज हुए टेबुलेशन के बाद परिणाम सामने आने के बाद इस सीट से सतेश एंड्रिक को 60 वोटों से जीत घोषित किया गया है।
17 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ था। मतदान के बाद शाम को मतों की गिनती की गई। जिसमें गंगालुर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 से जिला पंचायत सदस्य के लिए निर्दलीय लड़ रहे राजू कलमु ने जीत का दावा कर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के साथ रंग गुलाल खेलकर जीत का जश्न मना लिया था। वही दूसरी ओर इसी सीट से निर्दलीय लड़ रहे सतेश एंड्रिक ने भी अपनी जीत का दावा कर समर्थकों के साथ जश्न मनाया था।
दोनों ही प्रत्यशियों व उनके समर्थकों ने वोटों की गिनती को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी। जिसके बाद टेबुलेशन के बाद स्थिति स्पष्ट करने की बात कही गई थी। आज सुबह टेबुलेशन की प्रक्रिया के बाद मतों की गिनती करने पर निर्दलीय प्रत्याशी सतेश एंड्रिक ने 60 वोटों के अंतर जीत हासिल कर ली।