। स्वास्थ्य केन्द्र पुसबाका अंतर्गत नियद नेल्लानार गांव चुटवाही में स्वास्थ्य शिविर आयोजित*
बीजापुर 13 मार्च 2025/कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के दिशा-निर्देश में 12 मार्च दिन बुधवार को उप स्वास्थ्य केंद्र पुसबाका के अंतर्गत आने वाला नियद नेल्लानार ग्राम चुटवाही में अनुविभागीय अधिकारी उसूर के निर्देशअनुसार खंड चिकित्सा अधिकारी के मार्ग दर्शन पर ग्राम चुटवाही में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया आम जनो को पूरी स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाया गया
। जिसमें सीएमएचओ डॉ बीआर पुजारी द्वारा शिविर का निरीक्षण कर प्रमुख रूप से आयुष्मान कार्ड जल्द से जल्द बनाने का निर्देश दिया गया उपस्थित बीपीएम आरएचओ संदीप,मोहन,आरएचओ नम्रता कोर्राम,बीसी रीता,एम टी कमला कारम,एवं ऑपरेटर धीरज सरकार एवं कृष्णा ताटी के पूर्ण सहयोग से कुल 51आयुष्मान कार्ड बनाया गया
शिविर में कुल ओपीडी 108 रहा जिसमें पीवी1 बुखार 12,सर्दी-खांसी 25, खुजली 5,गर्भवती महिलाओं की जांच 04 मोतियाबिंद 2, एन सी डी स्क्रीनिंग 60 टीकाकरण04 एवं सभी प्रकार के स्वास्थ्य सुविधाएं दी गई।