*जनजाति छात्र संसद दिल्ली में शैलेष, विकास और रीना हुए सम्मिलित ।*
खास खबर🔥🔥🔥🔥
*जनजाति छात्र संसद दिल्ली में पहुंचा बीजापुर की आवाज*
*बीजापुर की आवाज पहुंची दिल्ली*
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केंद्रीय नेतृत्व द्वारा एक दिवसीय जनजाति छात्र संसद का आयोजन दिल्ली में किया गया।
जिसमे अभाविप राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य/ बस्तर विभाग संयोजक श्री शैलेश ध्रुव, प्रांत जनजाति छात्र कार्य सहप्रमुख श्री विकास कोड़े एवं रीना काकेन समेत अन्य बीजापुर के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
अभाविप राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य/ बस्तर विभाग संयोजक बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) केंद्रीय नेतृत्व द्वारा 1 दिवसीय जनजाति छात्र संसद का आयोजन 9 मार्च को दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा। इस ऐतिहासिक आयोजन में देशभर के छात्र प्रतिनिधि, शिक्षाविद, नीति-निर्माता और समाजसेवी एक मंच पर इकट्ठा होंगे, जहां वह शिक्षा, नेतृत्व, सामाजिक समरसता और राष्ट्र निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे। इस छात्र संसद का उद्देश्य छात्रों को सामाजिक समस्याओं के समाधान में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना और उन्हें राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का अहसास दिलाना है।
9 मार्च को जनजातीय छात्र युवा संसद दिल्ली में देशभर से वनवासी क्षेत्रों के छात्र भाग लेंगे। यह संसद मुख्य रूप से जनजातीय समाज की शिक्षा, उनके अधिकारों की रक्षा, रोजगार के अवसरों और उनकी सामाजिक तथा आर्थिक स्थिति पर चर्चा करेगी। जनजाति छात्र संसद में 124 से अधिक जनजातियों के छात्र शामिल हुए। जिनमें धुरवा, बैगा, शहरिया, मारिया और मोडिया, मुरिया जैसी अति पिछड़ी जनजातियों के छात्र भी अपनी समस्याओं और आवश्यकताओं पर विचार मंथन किया गया। जनजातीय कार्य राज्य मंत्री दुर्गा दास उइके इस सत्र के मुख्य अतिथि थे और जनजातीय क्षेत्रों से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु केंद्र की नीतियों पर अपने विचार प्रस्तुत किये।
जिसमें पूरे देश भर से जनजाति छात्र उपस्थित रहे। जिन्होंने पूरे देश भर की जनजाति क्षेत्र की समस्यायों पर चर्चा की गई एवं उनकी समाधान पर प्रस्ताव पारित किया गया
बस्तर से श्री शैलेश ध्रुव जी जनजाति क्षेत्र में रोजगार की स्थिति एवं आगामी संभावनाएं प्रस्ताव के प्रस्तावक रहे।
अभाविप राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री आशीष चौहान जी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ आशुतोष मंडावी जी, अखिल भारतीय जनजाति कार्य प्रमुख श्री प्रमोद रावत जी, अखिल भारतीय जनजाति कार्य सह प्रमुख श्री निलेश सोलंकी जी, एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री वीरेंद्र सिंह सोलंकी जी का विशेष उपस्थित था।