जिला बीजापुर से 20 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं इसरो श्रीहरिकोटा शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना ।
सीईओ नम्रता चौबे ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ।
बीजापुर। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान योजना के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं समग्र शिक्षा बीजापुर द्वारा जिले के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को विज्ञान और अंतरिक्ष के क्षेत्र में प्रेरणा देने के उद्देश्य से इसरो (श्रीहरिकोटा) शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना किया गया।
इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से विज्ञान एवं शोध में विशेष रुचि रखने वाले 12 छात्र और 8 छात्राओं का चयन किया गया है। इन विद्यार्थियों के साथ प्रत्येक संस्था से एक-एक शिक्षक भी मार्गदर्शक के रूप में शामिल हैं।
यह भ्रमण 5 नवंबर से 10 नवंबर 2025 तक पांच दिवसीय रहेगा। छात्रों के दल को जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता चौबे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री लखन लाल धनेलिया, जिला मिशन समन्वयक श्री कमल झाड़ी, तथा सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा उपस्थित रहे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता चौबे ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि –
> “इस भ्रमण से हमारे छात्र-छात्राओं को अंतरिक्ष अनुसंधान की गहराई समझने, वैज्ञानिक सोच विकसित करने और नए आयामों की ओर बढ़ने का अवसर मिलेगा।”
यह पहल जिले के विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा और नवाचार की भावना को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।