खास खबर🔥🔥🔥🔥

बीजापुर में दो दिवसीय एआई प्रशिक्षण सम्पन्न, पत्रकारों ने सीखी तकनीकी बारीकिया*

 *कलेक्टर श्री संबित मिश्रा एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता चौबे ने वर्तमान में एआई की उपयोगिता के बारे में बताया*

 

बीजापुर, 18 सितम्बर 2025

बीजापुर की सेंट्रल लाइब्रेरी में दो दिवसीय एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) प्रशिक्षण का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में जिले के पत्रकारों ने भाग लिया और एआई की तकनीकी बारीकियों को जाना। प्रशिक्षण का उद्देश्य पत्रकारों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना और मीडिया में एआई के संभावित उपयोग की जानकारी देना था।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संबित मिश्रा और मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्रीमती नम्रता चौबे ने संबोधित करते हुए वर्तमान युग में एआई की बढ़ती उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि एआई न केवल प्रशासनिक कार्यों बल्कि मीडिया और जनसंचार के क्षेत्र में भी क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है।

इस अवसर पर प्रेस क्लब बीजापुर के अध्यक्ष श्री के. संतोष एवं पूर्व अध्यक्ष श्री कमलेश्वर पैकरा ने भी पत्रकारों को संबोधित किया।

श्री के. संतोष ने कहा, “पत्रकारिता के बदलते स्वरूप में तकनीकी दक्षता समय की मांग है, और एआई पत्रकारों को अधिक प्रभावशाली और तथ्यपूर्ण बनाने में सहायक सिद्ध होगा।”

वहीं श्री कमलेश्वर पैकरा ने कहा, “इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण पत्रकारों के लिए बेहद लाभकारी हैं, जिससे वे आधुनिक तकनीकों को आत्मसात कर सकें।”

*प्रशिक्षण में मुख्य रूप से* 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मूल सिद्धांतों की जानकारी

मीडिया क्षेत्र में एआई के उपयोग पर विशेष सत्र

इंटरएक्टिव प्रैक्टिकल सेशन व लाइव डेमो

स्थानीय संदर्भ में एआई की संभावनाओं पर चर्चा

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से पत्रकारों को न केवल नई तकनीक से परिचित कराया गया, बल्कि उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने का एक सकारात्मक प्रयास भी किया गया। प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताया और ऐसे आयोजन भविष्य में भी आयोजित करने की मांग की।

समापन समारोह के दौरान उपस्थित सभी पत्रकारों को कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत द्वारा सम्मानित करते शाॅल भेंट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *