ब्रेकिंग न्यूज🔥🔥🔥🔥

एक और बड़ी सफलता । 16 माओवादियों को पुलिस ने धर दबोचा ‘

*🟨जिला बीजापुर (छत्तीसगढ़)*

*🟩 दिनांक 02/09/2025*

*🔳 बीजापुर में माओवादी नेटवर्क पर करारा प्रहार : 16 सक्रिय माओवादी सदस्य गिरफ्तार*

*🔳 संयुक्त सुरक्षा बलो की बड़ी कार्यवाही : विस्फोटक एवं प्रचार-प्रसार की सामग्री बरामद l*

*🔳 संयुक्त कार्यवाही: DRG, थाना बासागुड़ा, थाना गंगालूर, थाना जांगला, कोबरा 210, 202 एवं केरिपु 229*

⏩ जिला बीजापुर के अलग अलग थाना क्षेत्र में माओवादी विरोधी अभियान के तहत अहम सफलता प्राप्त हुई है। थाना बासागुड़ा में – 02, गंगालूर में- 06 और जांगला क्षेत्र में कार्यवाही के दौरान 08 सक्रिय माओवादियों को विस्फोटक, एवं माओवादी संगठन के प्रचार-प्रसार की सामग्री के साथ पकड़ा गया।

*कब्जे से बरामद सामग्री :-*

⭕ IED, कुकर बम, टिफिन बम

⭕ कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज

⭕ मल्टीमीटर, बिजली का तार 

⭕ जमीन खोदने का औजार

⭕ माओवादी संगठन की प्रचार प्रसार की सामग्री (बैनर, पोस्टर, पाम्पलेट)

⏩ *गिरफ्तार आरोपियों का विवरण: थाना जांगला*

1. नड़गु वेको(मिलिशिया सदस्य) पिता आयतू उम्र 50 वर्ष जाति मुरिया निवासी आदवाड़ा स्कूलपारा थाना जांगला  

2. बोटी माड़वी (DAKMS सदस्य) पिता सुकलू उम्र 44 वर्ष निवासी आदवाड़ा उसकेपारा थाना जांगला

3. बोड़ा वेको (भूमकाल मिलिशिया सदस्य) पिता मंगलू उम्र 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी आदवाड़ा देवापारा थाना जांगला जिला बीजापुर 

4. पाकलू फरसा (DAKMS सदस्य) पिता आयतु उम्र 38 वर्ष जाति मुरिया निवासी आदवाड़ा देवापारा थाना जांगला 

5. बामन कवासी (जनसंपर्क सदस्य) पिता सुकड़ा उम्र 31 वर्ष जाति मुरिया निवासी आदवाड़ा उस्कोपारा थाना जांगला जिला बीजापुर 

6. मुन्ना कुहरामी (DAKMS सदस्य) पिता माटा उम्र 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी आदवाड़ा नयापारा थाना जांगला जिला बीजापुर

7. मुन्ना वेको (भूमकाल मिलिशिया सदस्य) पिता बोमड़ा उम्र 22 वर्ष निवासी आदवाड़ा नयापारा थाना जांगला जिला बीजापुर 

8. बुधरू ऊर्फ बधरू बारसा (मिलिशिया सदस्य) पिता मनीराम बारसा उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी गुडरा गोडियापारा थाना जांगला जिला बीजापुर 

⏩ *गिरफ्तार आरोपियों का विवरण: थाना गंगालूर*

1. भीमा बारसे (मिलिशिया सदस्य) पिता हुर्रा बारसे उम्र 21 वर्ष निवासी पीड़िया मदुमपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर 

2. माड़वी पाला ( मिलिशिया सदस्य) पिता मंगेल माड़वी उम्र 34 वर्ष निवासी पीड़िया थाना गंगालूर जिला बीजापुर 

3. जोगा माड़वी (भूमकाल मिलिशिया सदस्य) पिता स्व0 मंगू माड़वी उम्र 25 वर्ष निवासी तामोडी मेडोपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर 

4. कलमू मनकी (मिलिशिया सदस्य) पिता कलमू हुंगा उम्र 23 वर्ष निवासी पीड़िया मदुमपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर 

5. बुधरी बारसे (मिलिशिया सदस्य) पति भीमा बारसे उम्र 30 वर्ष निवासी पीडिया मदुमपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर 

6. कलमू फूलो (मिलिशिया सदस्य) पिता कमलू भीमा उम्र 19 वर्ष निवासी पीड़िया मदुमपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर  

⏩ *गिरफ्तार आरोपियों का विवरण: थाना बासागुड़ा* 

1. नंदा कुंजाम (मारूड़बाका आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य) पिता जोगा कुंजाम उम 22 वर्ष निवासी तुमिरगुड़ा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर 

2. भीमा मड़कम (पोलमपल्ली आरपीसी आर्थिक शाखा सदस्य) पिता हिड़मा ऊर्फ हिरमा निवासी कोंजेड थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर।

⏩ पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे पुलिस पार्टी को क्षति पहुँचाने हेतु IED लगाने की योजना के तहत यह सामग्री लेकर आए थे। समक्ष गवाहों के विधिवत विस्फोटक एवं प्रचार सामग्री की जप्ती की गई।

⏩बरामद सामग्री को जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के पश्चात न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed