ब्रेकिंग न्यूज🔥🔥🔥🔥

 

वन विभाग की मुस्तैदी से सागौन गोले से भरा वाहन इनोवा पकड़ाया । गाड़ी छोड़ तस्कर हुए फरार ।

 

दिनांक 23/08/2025 को श्रीमान मुख्य वन संरक्षक महोदय के निर्देशानुसार एवं वनमण्डलाधिकारी बीजापुर(सा.) के मार्गदर्शन पर परिक्षेत्र अधिकारी भोपालपटनम (सा.)एवं भोपालपटनम परिक्षेत्र के समस्त स्टाफ के द्वारा ग्राम तारलागुड़ा में ईनोवा वाहन क्रमांक- AP36 AX5920 में अवैध सागौन काष्ठ 8 नग सागौन लट्ठा=0.586 घन मीटर परिवहन करते वाहन सहित जप्त किया गया। जिसकी लागत लगभग60 से 70 हजार आकी जा रही है ।

वन विभाग को पिछले कुछ दिनों से फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अवैध सागौन परिवहन की सूचना मिल रही थी जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आने जाने वाले वाहनों पर निगरानी रखकर इस संदिग्ध वाहन को चिन्हांकित किया गया था । कल वाहन के निकलने की सूचना उपरांत स्टाफ द्वारा सजगता से बेरियर नीचे कर वाहन का पीछा कर 8 नग सागौन लट्ठा सहित वाहन जप्त किया गया । पीछा करने पर आरोपी वाहन को तारलागुड़ा पोर्टकेबिन के सामने छोड़कर फरार हो गया ।

विभाग द्वारा तस्करों पर लगाम कसने के लिए नियमित गश्त एवं सूचना तंत्र के सहयोग से कार्यवाही किया जा रहा है ।

उक्त कार्यवाही में सुरेश नक्का,दिनेश ठाकुर,अजय एट्टी, शैलेन्द्र एट्टी,सीताराम परबुलिया,कमलेश आदे,सुंदरलाल पांडे का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed