जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया ने विजेताओं को दिया साइकिल
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जुटे सैकड़ों ग्रामवासी
बीजापुर
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेत्री नीना रावतिया उद्दे ने नेमेड में विकासखंड स्तरीय सद्भावना साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया ।
खेल को बढ़ावा देने के साथ पर्यावरण संरक्षण और सुरक्षा को लेकर आयोजित साइकिल रेस प्रतियोगिता में नेमेड सहित आसपास के सैकड़ों नागरिकों और युवाओं ने इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश भक्ति की भावना के साथ पर्यावरण संरक्षण और खेलो को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित विकासखंड स्तरीय साइकिल रेस प्रतियोगिता में नेमेड, एरमनार, मुसालूर, दुगोली, पापनपाल, धनोरा, मिड़ते, बोरजे, पेदाकोडेपाल, कोयाइटपाल, तुमनार, मींगाचल आदि दर्जन भर गांव के युवाओं ने इस प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया ।
नेमेड के बस स्टैंड से मिनगाचल तक 10 किलो मीटर की साइकिल रेस को “स्वस्थ भारत मजबूत भारत” की थीम के साथ साइकिल की सवारी को पर्यावरण के अनुकूल होने का संदेश दिया गया ।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले पापनपाल निवासी पाकलु कुड़ियम को नीना रावतिया उद्दे की ओर से साइकिल और ट्रॉफी, दूसरा स्थान पाने वाले केतनपाल निवासी धनसिंह कोवासी को 3001 नगद और ट्रॉफी उमाशंकर जुमड़े की ओर से तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले पापनपाल निवासी राहुल राना को अखिलेश उप्पल की ओर से 1501 नगद और ट्रॉफी प्रदान किया गया ।
चौथे स्थान का पुरस्कार मिड़ते के रोहित कुड़ियम को परमानंद पटेल और सांत्वना पुरस्कार जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर की तरफ से प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया और कहा कि ऐसे आयोजन क्षेत्र में खेलो को बढ़ावा देने के साथ एकता और भाई चारा की भावना को बढ़ाते हैं। साइकिल की सवारी आज के युग में हमारे जीवन में बहुत उपयोगी है इसका संदेश दिया जाना अच्छा प्रयास है ।
जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे ने प्रतियोगिता में शामिल और सहयोगी सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आयोजन में एकता, सौहाद्र के साथ पर्यावरण और खेल के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से किया गया । इसमें आप सभी ने बढ़ चढ कर सहयोग किया उसके लिए आप सभी का आभार है । भविष्य में इस आयोजन को और भी व्यापक रूप से करने का प्रयास करेंगे ।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर सहित इस अवसर पर प्रवक्ता ज्योति कुमार, मीडिया प्रभारी राजेश जैन, सह प्रवक्ता प्रवीण उद्दे, जनपद अध्यक्ष श्री सोनू पोटम, उपाध्यक्ष दिनेश पुजारी नगर पालिका बीजापुर के पूर्व अध्यक्ष बेनहूर रावतिया, पार्षद बबीता झाड़ी नैमेड पंचायत के सरपंच श्रीमति ललिता ओयाम दुगोली सरपंच रीता कुरसम, मुसलूर सरपंच बुधरू कुडियम, एरामनार सरपंच सुखराम कुडियम, पूर्व सरपंच लच्छू ओयाम, पूर्व जनपद सदस्य लच्छू ओयाम,सुकालू बघेल, सुरेंद्र यादव, राजू कुडियम, मनोज पटेल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष गीता कमल, नेहा पटेल, सुरेंद्र कुडियम, pattu कुडियम, विजय सिन्हा , सुखलाल तेलम, जिला राम कुड़ियम, बुधराम कुडियम, तुलसी राव, मनोज पोंडी, मनोज पटेल, बलराम कोरसा, कमलू ओयाम, आयतू ओयाम, फागू उरसा, बाला राम सेन, विक्की जेतवानी, मुकेश जेतवानी, परमानंद पटेल, मंगू कोरसा, मंगलू कोरसा, सोनू कुरसम कार्यक्रम का संचालन आनंद राव ने किया इसके साथ आयोजन समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे