योग आयोग के प्रदेश अध्यक्ष रूप नारायण सिन्हाजी का हुआ आगमन ।
बीजापुर खास खबर
11/8/25
संध्या वेला में बजे आगमन पश्चात रात्रि विश्राम कर प्रातः7 बजे चिकट राज मंदिर में दर्शन कर भाजपा के स्वच्छता अभियान में भाग लिया पश्चात अधिकरियों के साथ समिश्रा बैठक किया ।
जिले के योग समिति एवं योग शिक्षकों के साथ बैठक कर योग के बारे में जानकारी दी और आगामी महिनों में10 दिवसीय योग शिविर आयोजित करने को कहा जिससे लोगों में योग संबंधित जागरुकता अभियान चलाया जा सके ।
करे योग रहे निरोग ।
योग की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा करें योग रहे निरोग ।
कार्यक्रम में मौजूद रहे भाजपा जिला अध्यक्ष घासी राम नाग भाजपा कोषा अध्यक्ष संजय लुक्कड़ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति गीता सोम पुजारी पुष्पा सिंहा ‘ फुलचंद गागड़ा । उपाध्यक्ष भुवन सिंह चौहान । पार्षद गण विक्रम दुधी । संजय गुप्ता । यशराज कन्नम बसंती लिंगम । हितेश साहनी पुरुषोत्तम भंडारी । यशोदा पैकरा ।