बिग ब्रेकिंग 

🔥🔥🔥🔥

वार्ड क्र11 के विजयी पार्षद संजय रिवानी की उपाध्यक्ष पद हेतु माँग तेज

लगातार चार बार से जीतकर नगर पालिका परिषद में अपना लोहा मनवा चुके कलाम खान को131 मतो से पराजित कर लगातार दूसरी बार ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले सबसे मिलनसार योग्य और अनुभवी जुझारू पार्षद श्री संजय रिवानी का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है।

संजय कुशल नेतृत्व कर हर वर्ष हजारो उत्तर भारतीय भोजपुरिया समाज का छठ पर्व धूमधाम से मनाते हुए नजर आते हैं।

साथ ही राउत पारा युवा दुर्गा पूजा का भी नेतृत्व करते नजर आते हैं।

. आज राउत पारा में बसा यादव समाज । तेलगा समाज ‘ मरार समाज साथ ही साथ सभी जनता जनार्दन की एक ही माँग उठ रही है। कि संजय को उपाध्यक्ष बनाया जाए ।

एक निर्धन और गरिब तपके का बालक संजय सभी के दिलों पर राज करने वाला बालक कुशल नेतृत्व की क्षमता रखता है

सूत्र बताते हैं समाज का एक संगठन संजय के लिए उपाध्यक्ष पद की माँग हेतु शीर्ष नेताओं से भी मिलने जाने वाले हैं।

संजय कहते हैं। मुझ पर पार्टी ने विश्वास जताया ये मेरे लिए बड़ी बात है। मैं जिस भी पद पर रहूँ सच्ची निष्ठा से कार्य करना मेरा धर्म होगा ।

DNC NEWS BIJAPUR 

ब्यूरो चीफ- सिरोज विश्वकर्मा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed