ब्रेकिंग न्यूज

*🟨थाना- बीजापुर, जिला- बीजापुर,छ0ग0*

*🟩दिनांक 07/08/2025*

*🔳 पेददापाल एवं हिरमागुण्डा के मध्य जंगल से 03.00 लाख रूपये के ईनामी जनमिलिशिया कमांडर शंकर कुरसम को किया गया गिरफ्तार।*

*🔳लंबे समय से माओवादी संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत गिरफ्तार माओवादी क्षेत्र में कई बड़ी वारदातों में शामिल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक बीजापुर द्वारा 10.00 हजार रुपए का ईनाम भी उद्घोषित है।*

*🔳गिरफ्तार माओवादी के विरूद्ध थाना बीजापुर में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।*

*🔳डीआरजी बीजापुर एवं केरिपु 85 बटालियन की संयुक्त कार्यवाही।*

⏭ जिले में संचालित माओवादी विरोधी अभियान के तहत् डीआरजी बीजापुर एवं केरिपु 85 बटालियन की संयुक्त टीम द्वारा माओवादी विरोधी अभियान के दौरान पेद्दापाल एवं हिरमागुण्डा के मध्य जंगल से 01 सक्रिय माओवादी को पकड़ा गया।

⏭ गिरफ्तार माओवादी –

*1.शंकर कुरसम पिता पाण्डू कुरसम उम्र 36 वर्ष निवासी इसुलनार थाना बीजापुर जिला बीजापुर छ0ग0 ।*

 माओवादी शंकर कुरसम थाना बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत पेद्दाकोरमा -बोड़ला पुसनार के जंगल में दिनांक 29/07/2025 को पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ की घटना में शामिल था। लंबे समय से माओवादी संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत गिरफ्तार माओवादी निम्नलिखित गंभीर घटनाओं में संलिप्त रहा है :-

🔹 23 दिसंबर 2023 को ग्राम मनकेली में छोटू कुरसम की हत्या में शामिल था।

🔹 25 दिसंबर 2023 को गोरना-मनकेली मार्ग पर IED ब्लास्ट की घटना में शामिल, जिसमें डीआरजी का एक जवान घायल हुआ।

🔹 24 मार्च 2024 को अटल आवास परिसर में डीआरजी जवान पर फायरिंग।

🔹 09 अप्रैल 2025 को सिंगार बहार नाला के पास IED प्लांट कर विस्फोट करने की घटना, जिसमें केरिपु 196 बटालियन का एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ जो उपचार के दौरान शहीद हो गये।

गिरफ्तार माओवादी के ऊपर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ₹3,00,000/- का ईनाम एवं पुलिस अधीक्षक बीजापुर द्वारा गिरफ्तारी के लिए 10.00 हजार रुपए का ईनाम भी उद्घोषित है।

⏭थाना कोतवाली बीजापुर द्वारा माओवादी आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed