बीजापुर जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार लाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से संचालित “सरल कार्यक्रम” के अंतर्गत दिनांक 6 अगस्त 2025 को बीजापुर ब्लॉक में जोन स्तर पर एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्राथमिक कक्षाओं में बच्चों के भाषा और गणितीय दक्षताओं को सुदृढ़ करना रहा, जिसके तहत शिक्षकों को सरल कार्यक्रम की मूल अवधारणा, इसकी आवश्यकता, महत्व, लक्ष्यों, टेस्टिंग टूल्स और शैक्षणिक गतिविधियों की समग्र जानकारी प्रदान की गई।
बीजापुर ब्लॉक को प्रशिक्षण आयोजन हेतु कुल 7 जोनों में विभाजित किया गया था, जिसमें प्रत्येक जोन में अलग-अलग केंद्रों पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया। पूर्व में प्रशिक्षित कोर ग्रुप के सदस्यों ने इस बार मास्टर ट्रेनर के रूप में भूमिका निभाते हुए प्रशिक्षण का संचालन किया। प्रशिक्षण में शिक्षकों को कक्षा-स्तर के अनुसार बच्चों की शैक्षणिक स्थिति की पहचान कर, उसी अनुरूप गतिविधि आधारित शिक्षण पद्धति को अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
पूरा दिवस शिक्षकों ने गहन रूप से सरल कार्यक्रम के ढांचे, शिक्षण तकनीकों और वास्तविक कक्षा परिप्रेक्ष्य में इसके क्रियान्वयन पर संवाद और अभ्यास किया। यह प्रशिक्षण शिक्षकों के लिए न केवल एक सीखने का अवसर था, बल्कि उनके अनुभवों और नवाचारों को साझा करने का भी मंच बना।
इस प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग एबीईओ श्री दीपक कोण्ड्रा , बीआरसी श्री राजेश मिश्रा, सरल कार्यक्रम के जिला समन्वयक श्री सागर दुर्गम, तथा एससीटीए श्री विकास कुमार गुप्ता द्वारा की गई। सभी पर्यवेक्षकों ने प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की।
यह प्रशिक्षण बीजापुर जिले में सरल कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में एक सशक्त कदम साबित हुआ।