पुलिस नक्सलि मुठभेड़ जारी एक माओवादी ढेर शव एवं हथियार बरामद । मुठभेड़ अभी भी जारी ।
*⚫ जिला बीजापुर के पश्चिमी डिवीजन क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना के आधार पर सुरक्षा बलों की संयुंक्त टीमों के द्वारा सर्चिंग अभियान प्रारंभ किया गया।*
*⚫ अभियान के दौरान आज दिनांक : 06/08/2025 को सुरक्षा बलों एवं माओवादियों के बीच रुक-रुक कर लगातार मुठभेड़ जारी है।*
*⚫ अब तक की सर्चिंग कार्यवाही में मुठभेड़ स्थल से 01 पुरुष माओवादी का शव हथियार सहित बरामद किया गया है।*
*⚫ चूंकि अभियान अभी भी जारी है, इसलिए अभियान में शामिल जवानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अधिक जानकारी साझा नहीं की जा सकती।*
*⚫ अभियान पूर्ण होने के पश्चात विस्तृत विवरण पृथक से उपलब्ध कराया जाएगा।*