85 बटालियन सी0आर0पी0एफ0 द्वारा ग्राम पेद्दापारा, बीजापुर में ग्रामीणों को लाभान्वित करने हेतु आयोजित किया गया सिविक एक्शन प्रोग्राम ।

    जनपद बीजापुर ब्लॉंक के अन्तर्गत अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात 85 बटालियन सी0आर0पी0एफ0 द्वारा श्री सुनील कुमार राही, कमांडेण्ट 85 बटालियन सी0आर0पी0एफ0 के कुशल मार्गदर्शन व दिशा-निर्देशन में आम जनता को लाभान्वित करने हेतु दिनांक 02/08/2025 को डी/85 बटालियन पेद्दापारा में श्री उमेश कुमार (सहा0कमा0) के कुशल नेतृत्व में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।  

 

  जनपद बीजापुर में 85 बटालियन की तैनाती से पूर्व इन क्षेत्रों में विकास कार्य लगभग न के बराबर था। वर्ष‘2008 में, 85 बटालियन की तैनाती के बाद नक्सलियों के विरूद्ध चलाये गये परिचालनिक अभियानों के फलस्वरूप ही इस क्षेत्र में विकास कार्य जैसे सड़क निर्माण, बिजली की आपूर्ति, खाद्य सामाग्रियों की उपलब्धता, खाद्य सामाग्री के वितरण का व्यवस्थापन, बेहतर संचार हेतु मोबाईल टॉवरों को स्थापित करने जैसी अन्य मूलभूत सुविधाएं इस क्षेत्र की जनता को मिलना संभव हो पाया है। 

   डी/85 बटालियन द्वारा इस कार्यक्रम के अर्न्तगत नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आवासित जरूरतमंद व गरीब ग्रामीणों में 60 नग रेडियो सेट एवं अन्य आवश्यक घरेलू उपयोगी सामानों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य ग्रामीण/आम जनता को सरकार द्वारा राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर उनके विकास हेतु घोषित की जा रही योजनाओं, आस-पास के जनपदों व क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यां व कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करना है ताकि ग्रामीण सरकारी योजनाओं से प्रभावित होकर मुख्यधारा से जुड़ने का प्रयास करेंं।

  आज के इस सिविक एक्शन प्रोग्राम में पेद्दापारा व बुरजी के लगभग 86 ग्रामीणों परिवारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं इस अवसर का लाभ उठाया। उपस्थित ग्रामीणों ने 85 बटालियन सी0आर0पी0एफ0 द्वारा आम जनमानस से जुड़ने के इस प्रयास की सराहना की। इस कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गयी। 

 श्री सुनील कुमार राही, कमांडेण्ट 85 बटालियन ने अवगत कराया कि हमारा प्रयास आम जनता से जुड़ना एवं उन्हें कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करना है। वर्तमान परिदृष्य में रेडियो जैसे संसाधन ग्रामीणों के सूचना, शिक्षा व मनोरंजन की दुनिया से जुड़ने का बेहतर विकल्प हैं। 85 बटालियन का यह प्रयास आम जनता व सुरक्षा बलों के मध्य विश्वास को और भी सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 

इस कार्यक्रम के दौरान श्री उमेश कुमार (सहा0कमा0) ने अवगत कराया कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से क्षेत्र की जनता व सुरक्षा बलों के मध्य विश्वास की भावना जागृत होगी तथा ग्रामीणों की विकास कार्यां में सहभागिता भी बढ़ेगी, इसके अलावा ग्रामीण . नक्सलियों की कुंठित विचारधारा से निकल कर मुख्यधारा में लौटेंगे। ग्राम पेद्दापारा के इस कार्यक्रम के दौरान श्री उमेश कुमार (सहा0कमा0, अधीनस्थ अधिकारीगण, जवान, ग्राम-सरपंच तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed