🔥गौशालाओं को गौधाम का दर्जा देने के फैसले का किया स्वागत…… भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य महिला मोर्चा बीजापुर* 🔥
🔥मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा प्रदेश की सभी गौशालाओं को अब गौधाम के नाम से संबोधित करने के ऐतिहासिक फैसले की चारों ओर सराहना हो रही है ।इस निर्णय को लेकर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा महिला मोर्चा श्रीमती पुष्पा सिन्हा ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है
श्रीमती सिन्हा ने कहा है कि यह कदम न केवल हमारी संस्कृति और धार्मिक परंपराओं का सम्मान है बल्कि इससे गौ माता के संरक्षण और संवर्धन को भी एक नई दिशा मिलेगी उन्हें कहा कि गौधाम नाम में एक आध्यात्मिक और गरिमामई भाव निहित है जो जनमानस को भावनात्मक रूप से जोड़ने का कार्य करेगा । उन्हें यह भी कहा है कि स्वावलंबी स्वाभिमानी भाव जगाना है चलो गांव की ओर हमें फिर वैभव लाना है हर घर में गौ मां की सेवा पशुधन का हो पालन दूध, दही, घी, मट्ठा,लस्सी हर घर में हो सेवन बने औषधि पंचगव्य से खाद और ईंधन गोबर से स्वच्छ रहेगी स्वस्थ रहेगा भाव जगाना है। गौ पालन से खुशहाली हर घर में लाना है। स्वावलंबी स्वाभिमानी भाव जगाना है। मुख्यमंत्री का यहां निर्णय उनके संवेदनशील और धर्म निष्ठा नेतृत्व को दर्शाता है इससे प्रदेश में संचालित गौशालाओं को नई पहचान मिलेगी और स्थाई प्रशासन भी गांव धाम की देखरेख अधिक गंभीरता से काम करेगे।