ब्रेकिंग न्यूज🔥🔥🔥

 

शहीद श्री आकाश राव को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु रक्षित केन्द्र बीजापुर में श्रद्धांजली कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।

■ दिनांक 09 जून 2025 को जिला सुकमा के कोंटा क्षेत्र में माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED विस्फोट में कोंटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव गिरीपुंजे शहीद हो गए l

 

■ शहीद श्री आकाश राव को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु रक्षित केन्द्र बीजापुर में श्रद्धांजली कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।

 

■ बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री सुंदरराज पी. ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए इस कायरतापूर्ण माओवादी हमले की कड़ी निंदा की और कहा: – “शहीद आकाश राव गिरीपुंजे की शहादत परिवार ही नहीं, पूरे पुलिस बल के लिए अपूरणीय और अत्यंत पीड़ादायक क्षति है।

यह सर्वोच्च बलिदान बस्तर को माओवाद से मुक्त करने के हमारे संकल्प को और सुदृढ़ करेगा। अब माओवादी संगठन इतना कमजोर और निराश हो चुका है कि वह सीधी लड़ाई लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। इसलिए वे कायरतापूर्ण तरीके से आईईडी, नागरिकों पर हमले और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे कृत्य कर रहे हैं। लेकिन ये साजिशें कभी भी हमारे बल का मनोबल नहीं तोड़ पाएंगी।” सभी अधिकारियों और जवानों से साहस और दृढ़ संकल्प बनाए रखने की अपील की । शहीद स्व0आकाश राव और अन्य शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उनका विरासत हमारे प्रयासों को शांति, समृद्धि और विकास की दिशा में प्रेरित करता रहेगा।”

■ श्रद्धांजली कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर-श्री सुंदरराज पी., पुलिस उप महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज दंतेवाड़ा -श्री कमलोचन कश्यप, पुलिस उप महानिरीक्षक ऑप्स केरिपु- श्री देवेन्द्र सिंह नेगी, कलेक्टर बीजापुर श्री संबित मिश्रा, पुलिस अधीक्षक बीजापुर- डॉ0 जितेन्द्र कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक एसटीएफ- श्री त्रिलोक बसंल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत – बीजापुर, केरिपु एवं जिला बल के अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं पत्रकारगण मौजुद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed