ब्रेकिंग न्यूज🔥🔥🔥

वर्ल्ड ब्लड कैंसर डे के उपलक्ष्य में सीआरपीएफ बीजापुर की बटालियनों ने रक्तदान कर दिया मानवता का संदेश: 194 यूनिट रक्त संग्रहित*

बीजापुर, 28 मई: वर्ल्ड ब्लड कैंसर डे के उपलक्ष्य में देश सेवा में सदैव तत्पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के बीजापुर रेंज के अधिकारियों और जवानों ने एक बार फिर अपनी मानवीय संवेदनशीलता का परिचय दिया है। आज बीजापुर स्थित 168 बटालियन मुख्यालय में आयोजित एक विशाल रक्तदान शिविर में रेंज की सभी बटालियनों के जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे कुल 194 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। यह रक्त आपातकालीन स्थितियों में कई अनमोल जिंदगियों को बचाने में सहायक सिद्ध होगा।

यह महत्वपूर्ण आयोजन बिलासा ब्लड सेंटर, रायपुर के सहयोग से संपन्न हुआ। सेंटर की 12 सदस्यीय विशेषज्ञ टीम ने शिविर का संचालन किया, जिसमें सभी रक्तदाताओं की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच के बाद, रक्त संग्रह की प्रक्रिया को अत्यंत सुरक्षित, वैज्ञानिक और व्यवस्थित तरीके से पूरा किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित डीआईजी श्री राकेश कुमार (सीआरपीएफ बीजापुर रेंज) ने जवानों के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “रक्तदान केवल एक सेवा नहीं, यह मानवता की रक्षा का प्रतीक है। हमारे जवानों ने जो आदर्श प्रस्तुत किया है, वह समाज के प्रति उनकी गहरी संवेदनशीलता और समर्पण को दर्शाता है।” उन्होंने आगे कहा कि ऐसे आयोजन सुरक्षा बलों और समाज के बीच विश्वास और सहयोग की भावना को और मजबूत करते हैं।

शिविर में रक्तदान करने वाले सभी अधिकारियों और जवानों को बिलासा ब्लड सेंटर की ओर से प्रशस्ति ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र भेंट किए गए। इसके अतिरिक्त, 168 बटालियन ने सभी रक्तदाताओं के स्वास्थ्य लाभ को सुनिश्चित करने के लिए ताजे फल, जूस और पौष्टिक खाद्य सामग्री की विशेष व्यवस्था की थी।

वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति

इस प्रेरणादायक आयोजन में कई वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से श्री राकेश कुमार, डीआईजी, सीआरपीएफ बीजापुर रेंज, श्री विक्रम सिंह, कमांडेंट, 168 बटालियन, श्री सुनील राही, कमांडेंट, श्री राजा रमन सरकार, कमांडेंट, श्री चंदम बॉबी, कमांडेंट, 229 बटालियन, श्री प्रेमकांत चौबे, द्वितीय कमान अधिकारी, श्री संजीव कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी, श्री अनिल कुमार ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, 

श्री इंद्रराज कपूरिया, डिप्टी कमांडेंट,

डॉ. शर्मिला रेड्डी, चिकित्सा अधिकारी, और सभी रक्तदाता अधिकारी व जवानगण शामिल थे।

यह रक्तदान शिविर न केवल रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने का एक प्रभावी माध्यम रहा, बल्कि यह देशभक्ति, सामाजिक उत्तरदायित्व और सहयोग की भावना का एक सशक्त उदाहरण भी बना। बीजापुर रेंज के जवानों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वे न केवल युद्ध के मैदान में, बल्कि मानवता की सेवा के प्रत्येक मोर्चे पर पूरी तत्परता से सक्रिय हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed