ब्रेकिंग न्यूज🔥
जिला – बीजापुर
🟥 थाना तोयनार
🟥 IED Blast
🟥 21/04/2025
⚫ जिला – बीजापुर तोयनार- फरसेगढ़ रोड निर्माण में RSO ड्यूटी में लगे 19/c Bn CAF के जवान मनोज पुजारी , उम्र 26 वर्ष , ड्यूटी के दौरान प्रेशर IED की चपेट में आने से शहीद हो गए ।
⚫घाटना स्टाल मोरमेड जंगल तोयनार से 4 km दूर फरसेगढ़ की ओर ।
⚫ ग्रामीण को लाभान्वित करना कार्यों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध जवान को निशान बनाना माओवादीओं के एक कायरतापूर्ण कृत्य है l
⚫️ क्षेत्र में सर्च अभियान लगातार जारी है । विस्तृत रिपोर्ट अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जावेगी ।
