इन्द्रावती टायगर रिजर्व क्षेत्र में घायल बाघ को उचित इलाज के रायपुर भेजा गया
बीजापुर 17 अप्रैल 2025- ग्रामीणों से सूचना प्राप्त होने पर इन्द्रावती टायगर रिजर्व, बीजापुर के अन्तर्गत वन परिक्षेत्र बीजापुर बफर के कक्ष क्रमांक 135 में एक नर बाघ घायल स्थिति में पिछले पैरों से लंगडाते हुए देखा गया। माननीय श्री केदार कश्यप जी मंत्री वन एवं जलवायु परितर्वन विभाग द्वारा शासन के मार्गदर्शन में श्री सुधीर अग्रवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (व.जी.) अटल नगर, नवा रायपुर, छ.ग. के आदेशानुसार श्री आर.सी. दुग्गा, मुख्य वन संरक्षक (व.जी.) एवं क्षेत्रीय निदेशक, इन्द्रावती टायगर रिजर्व, जगदलपुर एवं श्री संदीप बलगा, उप निदेशक, इन्द्रावती टायगर रिजर्व, बीजापुर के नेतृत्व में दिनांक 16/04/2025 को पशु चिकित्सक, नोवा नेचर वेलफेयर सोसायटी एवं इन्द्रावती टायगर रिजर्व, बीजापुर के श्री संजय रौतिया, सहायक संचालक, श्री मनोज बघेल, अधीक्षक, इन्द्रावती टायगर रिजर्व, बीजापुर, श्री सुखदास नाग, अधीक्षक, पामेड़ अभ्यारण्य, श्री मोहन सिंह नायक, अधीक्षक, भैरमगढ़ अभ्यारण्य एवं वन अमले की संयुक्त रेस्क्यू टीम द्वारा घायल बाघ का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू उपरान्त जांच में पाया गया कि घायल बाघ के पिछले दोनों पैर तार में फंसे हुए थे, जिसके कारण उसके दोनों पैरों में घाव हुआ है। पशु चिकित्सक द्वारा घायल बाघ का प्राथमिक उपचार किया गया। उसके पश्चात् उचित देखभाल एवं चिकित्सा के लिए जंगल सफारी, नवा रायपुर भेजा गया।
बाघ को तार फंदे में फसाने के वन अपराध में वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 के तहत् वन अपराध पी.ओ.आर. क्रमांक 2903/02 दिनांक 16/04/2025 को दर्ज किया गया है। घटना स्थल के आसपास सही तथ्यों का पता लगाया जा रहा है, तथा आरोपियों की पता की जा रही है। आरोपी पकड़े जाने पर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जावेगी।