Delhi CM Rekha Gupta: 11 दिनों के इंतजार के बाद आखिरकार दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल गया है. BJP ने शालीमार बाग सीट से विधायक रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाकर सबकों चौंका दिया. रेखा गुप्ता कल रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. नई सीएम रेखा गुप्ता का पहली बार विधायकी से CM बनने तक का सफर दिल्ली विश्वविधालय से शुरू हुई. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है और कॉलेज टाइम से ही वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़ी रहीं. छात्र राजनीति में सक्रिय रहकर उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (DUSU) में अध्यक्ष और सचिव पद का चुनाव भी जीता था
इसके अलावा वह तीन बार दिल्ली नगर निगम में पार्षद रही हैं और साउथ दिल्ली (SDMC) की मेयर भी रह चुकी हैं. रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग सीट से AAP की उम्मीदवार वंदना कुमारी को 30 हजार वोटों से हराया है. उन्होंने पहली बार साल 2013 में शालीमार बाग से विधानसभा चुनाव लड़ा था, हालांकि तब AAP की वंदना कुमारी ने करीब 11 हजार वोटों से उन्हें शिकस्त दी थी. वह हार के बाद भी हौसला नहीं हारी और फिर बीजेपी ने उन्हें शालीमार बाग से पार्षद का टिकट दिया और वह जीत दर्ज कर एमसीडी पहुंचीं.